हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार का नया सॉन्ग रिलीज हो गया है. ऐसा बहुत ही कम होता है जब '52 गज का दामन' फेम सिंगर के एक महीने में दो या तीन गाने रिलीज न हो. इसी रिकॉर्ड को कायम रखते हुए रेणुका पंवार ने नया सॉन्ग 'नैनीताल के झुमके' रिलीज कर दिया है. इस गाने को यूट्यूब पर जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. रेणुका पंवार के इस सॉन्ग को यूट्यूब पर रिलीज हुए दो दिन हुए है, और इसे सात लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Kapil Sharma ने शेयर की बेटे त्रिशान की पहली तस्वीर, फैन्स दे रहे खूब रिएक्शन...देखें Photos
'नैनीताल के झुमके' सॉन्ग को रेणुका पंवार ने गाया है और इसमें अमन जाजी और अंजली राघव नजर आ रहे हैं. इस हरियाणवी गाने के लिरिक्स मुकेश जाजी ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक अमन जाजी का है. इस तरह रेणुका पंवार ने एक बार फिर अपने गाने के साथ धूम मचाकर रख दी है.
रेणुका पंवार के 'नैनीताल के झुमके' सॉन्ग को लेकर फैन्स के खूब कमेंट्स आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'कत्तई कहर ढा दिया...सभी की शानदार परफॉर्मेंस हैं.' रेणुका पंवार के सॉन्ग '52 गज का दामन' ने यूट्यूब पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की है और यह 100 करोड़ व्यू के आंकड़े को पर कर चुका है. इस तरह रेणुका पंवार के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.