Sapna Choudhary की लेटेस्ट तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल, बोले- ड्रीम गर्ल...

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का हाल ही में शेयर किया गया फोटोशूट फैंस को खास पसंद आ रहा है. पीला लंहगा उनपर काफी जंच रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सपना चौधरी की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) मशहूर सिंगर और डांसर हैं. उनके हरियाणवी गानों की गूंज शादी से लेकर बड़ी पार्टियों तक होती है. फैंस सपना की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. सोशल मीडिया पर सपना की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आए दिनों उनके फोटो और वीडियो शेयर करते ही छा जाते हैं. फिलहाल तो सपना चौधरी का एक फोटोशूट सोशल मीडिया पर खास पसंद किया जा रहा है. इस तस्वीरों में देसी क्वीन का कोई जवाब नहीं.

सपना की वायरल हुईं तस्वीरें 
हाल ही में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Photo) द्वारा शेयर की गईं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वे पीले रंग के लंहगे चुनरी में नजर आ रही हैं. वहीं बालों में गजरा और ये खास अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है. ये आउटफिट सपना पर खूब जच रहा है. इस लंहगे पर मिरर वर्क की कारीगरी देखी जा सकती है. इसी के साथ ही सपना ने मैचिंग की ज्वेलरी भी कैरी की है. इन तस्वीरों को अभी तक 97 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. इन तस्वीरों पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'वाह शानदार तस्वीर' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'ड्रीम गर्ल'.

Advertisement

सोशल मीडिया पर छा गई है दोनों की जोड़ी
आपको बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक गाना 'घूम घाघरा' हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने के रिलीज होते ही यह छा गया है. इस गाने में हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार ने अपनी आवाज दी है. इससे पहले भी दोनों के गाने को खूब सराहा गया, दोनों की जोड़ी को 'छम्मक छल्लो', 'चटक मटक', 'पायल चांदी की' जैसे कई पॉपुलर गाने में देखा गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी