Khesari Lal Yadav और Sapna Choudhary के 'मटक मटक' गाने का गदर, यूट्यूब पर वीडियो डेढ़ करोड़ के पार

भोजपुरी के बाद अब खेसारी लाल यादव हाल में डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के साथ हरियाणवी गाने 'मटक-मटक' में भी नजर आए. गाने में खेसारी लाल, सपना चौधरी के साथ जबरदस्त डांस करने नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सपना और खेसारी के 'मटक मटक' ने मचाई धूम
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग दिनों दिन बढ़ रही है. यूपी-बिहार ही नहीं देशभर में उनके चाहने वाले हैं. भोजपुरी के बाद अब खेसारी लाल यादव हाल में डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के साथ हरियाणवी गाने 'मटक-मटक' में भी नजर आए. गाने में खेसारी लाल, सपना चौधरी के साथ जबरदस्त डांस करने नजर आ रहे हैं. खेसारी और सपना का ये गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और सफलता के नए रिकॉर्ड्स बना रहा है. सपना और खेसारी के इस वीडियो को यूट्यूब पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

खेसारी लाल यादव पहली बार किसी हरियाणवी गाने में नजर आए हैं. सपना चौधरी के साथ ताल से ताल मिलाते खेसारी कमाल का डांस कर रहे हैं. गाने में खेसारी की एनर्जी और उनके अंदाज को देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. गाने में सपना चौधरी के साथ उनकी केमिस्ट्री भी कमाल लग रही है. करीब डेढ़ महीने में यू ट्यूब पर 'मटक-मटक' गाने पर एक करोड़ 50 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. हरियाणा, बिहार सहित देश भर में सपना और खेसारी लाल के फैंस इस गाने को पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी ये गाना खूब ट्रेंड कर रहा है.

बता दें कि मटक-मटक गाने को सिंगर विश्वजीत चौधरी ने गाया है. इसके बोल आमीन बरोडी ने लिखे हैं, वहीं निर्देशक जीत घनघास ने किया है. साहिल कुमार गाने के कोरियोग्राफर हैं. लुक्स की बात करें तो खेसारी लाल सिर पर गुलाबी साफा बांधे और हरे रंग के कुर्ते में एक दम हरयाणवी लुक में नजर आ रहा हैं. वहीं सपना चौधरी अपने एवरग्रीन अंदाज में लहंगा पहने दिख रही हैं. दोनों के लुक्स भी एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं.

देखें वीडियो:

Featured Video Of The Day
Bharat Mobility Expo 2025: ख़त्म हुआ इंतज़ार ऑटो मोबाइल का सज गया बाजार | NDTV Auto Show