टीवी की नागिन सुरभि ज्योति-गुरनाम भुल्लर की मूवी ने दी साउथ और बॉलीवुड को टक्कर, 1st डे कमाया इतना कलेक्शन

खदारी एक पंजाबी स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है. जिसमें गुरनाम भुल्लर और सुरभि ज्योति लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इन दोनों के अलावा फिल्म में करतार चीमा भी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Khadari Box Office Collection Day 1 खड़ारी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
नई दिल्ली:

Khadari Day 1 Box Office Collection: पंजाबी मूवी खडारी ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाढ़ने शुरू कर दिए हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में उतरी 9 फरवरी 2024 को. दो घंटे दो मिनट लंबी इस फिल्म का पंजाबी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. ये इंतजार एक अच्छे खासे कलेक्शन के साथ पूरा हुआ है. जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ये पंजाबी खिलाड़ी बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का खिलाड़ी साबित होगा. इस फिल्म में जानी मानी टीवी एक्ट्रेस और नागिन सुरभि ज्योति भी लीड रोल में नजर आ रही हैं.

पहले दिन का कलेक्शन | Khadari First Day Box Office Collection

खडारी एक पंजाबी स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है. जिसमें गुरनाम भुल्लर और सुरभि ज्योति लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इन दोनों के अलावा फिल्म में करतार चीमा भी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए अच्छा खासा कलेक्शन हासिल किया है. Sacnilk.com के आकंड़ों के अनुसार फिल्म का पहले दिन 15 से 30 लाख का कलेक्शन हासिल किया है. जो आगे बढ़ कर 0.80 करोड़ रु तक भी जा सकता है. फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़ों का सही आंकलन फिल्म रिलीज के दूसरे दिन बेहतर तरीके से हो सकेगा. पंजाबी में खदारी का मतलब होता है खिलाड़ी. फिल्म कलेक्शन के आंकड़े देखते हुए कहा जा सकता है कि वाकई फिल्म बड़ी खिलाड़ी साबित होने वाली है.

Advertisement

टीवी की नागिन का अलग रूप

सुरभि ज्योति को अब तक आपने नागिन के किरदार में या दूसरे अन्य अवतारों में खूब प्यार दिया है. अपनी एक्टिंग और अदाओं से सुरभि ज्योति हमेशा ही फैन्स को इंप्रेस करती रही हैं. और, इसके साथ ही वो टीवी के जरिए घर घर तक अपनी खास पहचान भी बना चुकी हैं. इस पंजाबी फिल्म के जरिए अब वो पंजाबी दर्शकों को इंप्रेस करने की कोशिश में हैं. फिल्म में सुरभि ज्योति की एक्टिंग भी खासी तारीफें हासिल कर रही हैं. इससे पहले वो कुछ पंजाबी सॉन्ग्स के जरिए पंजाब में अपनी पहचान बना चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी