दिलजीत दोसांझ भी हुए हरियाणवी सिंगर प्रांजल दहिया के फैन, 'जिप्सी' गाने पर किया फनी डांस, VIDEO वायरल

दिलजीत दोसांझ ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे केला खाते और फिर केला काटकर ब्रेकफास्ट बनाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वे हरियाणा की मशहूर सिंगर प्रांजल दहिया के फेमस सॉन्ग 'जिप्सी' पर भी ठुमके लगा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिलजीत दोसांझ ने हरियाणवी गाने पर किया डांस
नई दिल्ली:

दिलजीत दोसांझ पंजाब के जाने माने सिंगर और एक्टर हैं. दिलजीत की फैन फॉलोइंग सिर्फ पंजाब तक ही सिमित नहीं है. उनके चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं. दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव देखे जाते हैं. वे यहां अक्सर अपने कॉमेडी वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जो फैन्स को खूब पसंद आते हैं. इसी क्रम में दिलजीत दोसांझ ने अपना हाल ही में एक फनी वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे हरियाणा के पॉपुलर सॉंग पर डांस करते नजर आए थे. दिलजीत के इस वीडियो पर लोगों ने जमकर प्यार बरसाया था.

दिलजीत दोसांझ ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे केला खाते और फिर केला काटकर ब्रेकफास्ट बनाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वे हरियाणा की मशहूर सिंगर प्रांजल दहिया के फेमस सॉन्ग 'जिप्सी' पर भी ठुमके लगा रहे हैं. दिलजीत इस गाने पर जिस तरह से मजे लेकर डांस कर रहे हैं, वह वाकई देखने लायक है. दिलजीत दोसांझ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'हो से जॉब सरकारी…ओका काम रिस्की…😁'. कैप्शन के साथ उन्होंने गाने की सिंगर प्रांजल दहिया को टैग भी किया है. दिलजीत के इस वीडियो को अब तक 6 लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं. 

इस वीडियो पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'हाहाहा जोरदार'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'ये केले के साथ क्या कर रहे थे'. तो वहीं एक और यूजर लिखते हैं, 'हाहाहा मजेदार डांस स्टेप'. जबकि कुछ लोग प्रांजल दहिया को टैग करते हुए यह कहते भी दिखे कि उन्हें भी यह वीडियो देखना चाहिए. दिलजीत भी उनके फैन हो गए हैं.

VIDEO: रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी के साथ नजर आईं आलिया भट्ट

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Karpoori Thakur का नाम बनाएगा काम? | Varchasva | Bihar Polls | Tejashwi Yadav