भगवंत मान की जीत पर दिलजीत दोसांझ और जावेद जाफरी ने दी बधाई, लिखा - 'मुबारकां भाईजान'

पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान को हर तरफ से बधाइयां  मिल रही हैं. अब यहां के मुख्यमंत्री पद के लिए उनका नाम सबसे आगे है. इस मौके पर एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भगवंत मान को बधाइयां देते हुए ट्विट किया है, मुबारकां भाईजान.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भगवंत मान को दिलजीत दोसांझ ने दिया बधाई
नई दिल्ली:

पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत के बाद पार्टी के नेता भगवंत मान को हर तरफ से बधाइयां  मिल रही हैं. अब यहां के मुख्यमंत्री पद के लिए उनका नाम सबसे आगे है. इस मौके पर एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने भगवंत मान को बधाइयां देते हुए ट्विट किया है, मुबारकां भाईजान. एक्टर और कॉमेडियन जावेद ने भी उन्हें बधाइयां देते हुए ट्विट किया है, बधाई हो अरविंद केजरीवाल और पंजाब में आम आदमी पार्टी को. आप जीत डिजर्व करते हैं. पंजाब की जनता को शुभकामनाएं.

 17 अक्टूबर 1973 में जन्में भगवंत मान को एक हास्य कलाकार के तौर पर जाना जाता है. वह पंजाब के संगरूर के एक गांव से हैं. उनके चुटकुले और गाने ‘कुल्फी गरम गरम' या ‘गुस्ताखी माफ' जैसे एल्बम काफी बिकते थे. एक कलाकार के तौर पर मान पंजाबी लोगों के इमोशन से जुड़े, यही वजह है कि जनता ने उन्हें प्यार दिया और आज वह सीएम बनने वाले हैं.

 वहीं दलजीत दोसांझ की बात करें तो वह भी पंजाब में काफी लोकप्रिय हैं. उनकी फिल्में और गाने यहां काफी पसंद किए जाते हैं. हाल ही में दिलजीत दोसांझ पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज के साथ फिल्म में नजर आए थे.

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: PM Modi | Indus Water Treaty | Pahalgam Terror Attack | Pakistan | Rahul Gandhi