रेणुका पंवार के नए गाने का धमाका
नई दिल्ली:
हरियाणा की सबसे लोकप्रिय सिंगर में से एक रेणुका पंवार (Renuka Panwar) अपने नए-नए गानों से खूब धमाल मचाती हैं. '52 गज का दामन' सॉन्ग के बाद वो एक से बढ़कर एक गाने दर्शकों के बीच लेकर आ रही हैं. रेणुका पंवार इसके अलावा अपने डांस वीडियो को भी शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब उनका फिर से एक हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) खूब धमाल मचा रहा है. उनके इस गाने का नाम 'जाऊंगी पानी लेन' (Jaungi Pani Len) है. यूट्यूब पर यह गाना छाया हुआ है.
Featured Video Of The Day
Pawan Singh ने Jyoti पर लगाए आरोप तो फिर ज्योति ने किया पलटवार | Syed Suhail | Bihar Elections