पंजाब विधानसभा में मुफ्त गुरबानी के प्रसारण को लेकर आज बिल होगा पेश, समझें क्या है पूरा मामला

सोमवार को कैबिनेट में इस बिल की मंजूरी के बाद मुख्यमंत्री मान ने कहा कि गुरबाणी को सभी के लिए फ्री टू एयर करेंगे. गुरबाणी मुफ्त प्रसारण के लिए शर्तें जोड़ेंगे और जो नियम तोड़ेगा उसको प्रसारण नहीं करने देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पंजाब के सीएम भगवंत मान

पंजाब विधानसभा में आज मुफ्त गुरबानी प्रसारण के लिए सिख गुरुद्वारा ऐक्ट संशोधन बिल पेश हो रहा है. सोमवार को इस संशोधन बिल को मान सरकार कैबिनेट ने मंजूरी दी थी. कैबिनेट में इस बिल की मंजूरी के बाद मुख्यमंत्री मान ने कहा कि गुरबाणी को सभी के लिए फ्री टू एयर करेंगे. गुरबाणी मुफ्त प्रसारण के लिए शर्तें जोड़ेंगे और जो नियम तोड़ेगा उसको प्रसारण नहीं करने देंगे. आपको बता दें कि दो दिन का पंजाब विधानसभा का सत्र बुलाया गया है. फिलहाल हरमंदिर साहिब से गुरबाणी के प्रसारण का अधिकार SGPC ने PTC चैनल को दिया है. भगवंत मान चाहते हैं कि गुरबाणी सभी का अधिकार है, ऐसे में इसके लिए कोई टेंडर नहीं होना चाहिए, ये मुफ्त होना चाहिए. SGPC ने भी इस फैसले का विरोध किया है. SGPC  के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने एक बयान जारी कर कहा कि ये धार्मिक मामला है और इसमें सरकार दखल देने का अधिकार नहीं है.

क्या है गुरबाणी प्रसारण विवाद

  • अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से गुरबाणी का प्रसारण
  • 1998 से सुबह और शाम को होता है प्रसारण
  • सभी के लिए मुफ़्त हो प्रसारण : पंजाब सरकार
  • भगवंत मान सरकार विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी
  • 2007 से अधिकार PTC चैनल के पास
  • बादल परिवार के पास PTC चैनल का स्वामित्व
  • प्रसारण के लिए PTC सालाना 2 करोड़ देता है
  • SGPC के सभी कार्यक्रमों का भी दुनिया भर में प्रसारण
  • PTC नेटवर्क का प्रसारण पर 10 से 12 करोड़ ख़र्च का दावा
  • जुलाई 2023 में ख़त्म हो रहा है कॉन्ट्रैक्ट
  • टेंडर प्रक्रिया ख़त्म करना चाहती है पंजाब सरकार
  • सभी चैनलों को प्रसारित करने की आज़ादी देने की बात 
  • ये धार्मिक मामलों में दख़लंदाज़ी: SGPC
  • कांग्रेस नेताओं में इस मुद्दे पर मतभेद
Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: बिहार BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला पहुंचा Supreme Court