'पंजाब की शांति भंग करने की हो रही कोशिश' : लुधियाना कोर्ट में धमाके पर नेताओं ने जताया अफसोस

पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी (Charanjit Singh Channi) ने विस्‍फोट पर दुख जताते हुए कहा है कि राष्‍ट्र विरोधी ताकतों शांति को भंग करने की कोशिश कर रही हैं. उन्‍होंने कहा कि दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पंजाब के सीएम चन्‍नी ने कहा, 'कुछ पंजाब विरोधी ताकतें, शांति भंग करने का प्रयास कर रहीं.

पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लुधियाना में कोर्ट परिसर के भीतर हुए धमाके की घटना ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. घटना में दो लोगों की मौत हुई है जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. विस्‍फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी (Charanjit Singh Channi) ने विस्‍फोट पर दुख जताते हुए कहा है कि राष्‍ट्र विरोधी ताकतों शांति को भंग करने की कोशिश कर रही हैं. उन्‍होंने कहा कि दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह, पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी घटना पर अफसोस जताते हुए मृतकों के परिवार के साथ संवेदना जताई है, साथ ही घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है. पंजाब के सीएम चन्‍नी ने कहा, 'चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में कुछ पंजाब विरोधी ताकतें, शांति को भंग करने का प्रयास कर रही है. पहले स्‍वर्ण मंदिर पर बेअदबी की कोशिश की गई अब ब्‍लास्‍ट की घटना सामने आई हैं. दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा.'

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट में लिखा, 'लुधियाना कोर्ट परिसर से विस्‍फोट की विचलित करेन वाली खबर है. दो लोगों की मौत की खबर सुनकर अफसोस हुई. घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं.पंजाब पुलिस को मामले की तह तक जाना चाहिए. '

Advertisement
Advertisement

दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, 'पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट. कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं. पंजाब के 3 करोड़ लोग इनके मंसूबो को कामयाब नहीं होने देंगे.हमें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर रखना है.ख़बर सुनकर दुख हुआ, मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएँ एवं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

Advertisement
Advertisement

जानकारी के अनुसार, अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में यह धमाका दोपहर करीब 12 बजकर 22 मिनट पर हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि इससे बाथरूम की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और आसपास के कमरों के शीशे टूट गए.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla