पंजाब: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

मुठभेड़ के दौरान तीन में से दो आरोपियों को गोली लग गई. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल, तीन खोखे और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर की फायरिंग
तरनतारन:

पंजाब के तरनतारन में आए दिन पुलिस मुठभेड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला तरनतारन के नुशहरा पन्नू से सामने आया है. पुलिस ने खेला रोड पर नाकाबंदी की हुई थी. इस दौरान वहां से एक मोटरसाइकिल गुजर रही थी. जिसमें तीन लोग सवार थे. पुलिस ने इशारा करते हुए बाइक सवार को रुकने के लिए कहा. लेकिन ये लोग रुके नहीं और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने एकदम से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. ऑपरेशन के दौरान जब पुलिस ने फायरिंग की तो दो युवक घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों बदमाशों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है. गिरफ्तार युवकों के पास से दो पिस्तौल, तीन खोखे और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में जानकारी नहीं दे रही है.

नोएडा : पुलिस के मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इनमें से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि ‘एमिटी स्कूल' के गोल चक्कर के पास जांच कर रहे पुलिस दल ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी और भागने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली फरीदाबाद निवासी विजय (25) के पैर में लगी. शुक्ला ने बताया कि विजय का दूसरा साथी नौशाद फरार हो गया लेकिन उसे पुलिस ने बाद में पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 47 निकाले गए, 10 अब भी फंसे, माणा में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जानें हर अपडेट

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Vaibhav Suryavanshi ने रचा इतिहास, IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
Topics mentioned in this article