पंजाब : सीएम भगवंत मान ने नियमित किए गए 12,710 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा- ''विश्वास बनाए रखें, बाकी बचे कच्चे (अस्थाई) कर्मचारियों को भी हम जल्द पक्का करेंगे. हम पंजाब में 'कच्चा' शब्द रहने ही नहीं देंगे.''

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भगवंत मान से नियुक्ति पत्र लेते हुए एक शिक्षिका भावुक हो गईं और रो पड़ीं.
नई दिल्ली:

पंजाब की भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने राज्य के 12,710 अस्थाई शिक्षकों को पक्का (नियमित) कर दिया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. उन्होंने कहा कि ''विश्वास बनाए रखें, बाकी बचे कच्चे (अस्थाई) कर्मचारियों को भी हम जल्द पक्का करेंगे. हम पंजाब में 'कच्चा' शब्द रहने ही नहीं देंगे.''     

पंजाब की भगवंत मान की सरकार ने राज्य के 12,710 अस्थाई शिक्षकों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए उनको पक्का कर दिया. उन्होंने इन शिक्षकों को एक समारोह में नियुक्ति पत्र वितरित किए. 

सीएम भगवंत मान ने इस समारोह की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया- ''पंजाब आज शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक पलों का गवाह बना. वादे के मुताबिक पिछली सरकारों की बदनीयती से परेशान 12,710 अस्थाई अध्यापकों को पक्के होने के नियुक्ति पत्र सौंपे. सभी का पंजाब सरकार के परिवार में स्वागत है. ईश्वर की कृपा से और पंजाबियों के प्यार और साथ से आने वाले दिनों में ओर भी फैसले जनता के हक में होते रहेंगे.'' 

भगवंत मान ने ट्वीट में यह भी कहा कि, ''विश्वास बनाए रखें, बाकी बचे कच्चे कर्मचारियों को भी हम जल्द पक्का करेंगे. हम पंजाब में 'कच्चा' शब्द रहने ही नहीं देंगे.''

समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मैं भी अध्यापक का बेटा हूं, इसीलिए मैं अध्यापकों का दुख समझता हूं. समारोह में मान ने पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा. सीएम मान ने समारोह में मौजूद कई अध्यापकों ने मुख्यमंत्री से भी की. नियुक्ति पत्र लेते हुए जहां कई शिक्षक भावुक हुए वहीं भगवंत मान भी कुछ अध्यापकों की बातें सुनकर भावुक हो गए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत की सैन्य क्षमता के आगे कहां ठहरता है पाकिस्तान? | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article