पंजाब : CM मान की पटवारियों पर नकेल कसने की तैयारी, दो बड़ी घोषणाएं की

सरकार ने नकेल कसते हुए पटवारियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य करने की घोषणा की है. अब पटवारियों को ऑफिस आते और जाते वक्‍त अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पंजाब सरकार ने पटवारियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य करने की भी घोषणा की है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सूबे में पटवारियों पर नकेल कसने के लिए दो बड़ी घोषणाएं की है. एक ओर मुख्‍यमंत्री ने 2036 नए पटवारी लाने की घोषणा की है तो दूसरी ओर पटवारियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी को अनिवार्य करने का भी ऐलान किया है. पटवारी और डीसी ऑफिस कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की धमकी के बाद से ही सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. यहां तक की मुख्‍यमंत्री ने उनकी हड़ताल पर जाने की धमकी को लेकर चेतावनी भी दी थी. 

मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश में 2036 नए पटवारी लाने की घोषणा की है. फिलहाल प्रदेश में कुल 1623 पटवारी ही काम कर रहे हैं. 2036 में से 741 ऐसे हैं, जिनकी 18 महीने की ट्रेनिंग में से 15 महीने पूरे भी हो चुके हैं, इनको अब फील्ड में उतारा जाएगा. वहीं 710 ऐसे हैं, जिन्‍हें कागजी कार्रवाई पूरी न होने के चलते अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिले थे, अब इनको जल्दी नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. वहीं पटवारी की 586 नई पोस्ट निकाली जाएगी. पंजाब में कुल 3660 पटवारी सर्कल है. 

सरकार ने नकेल कसते हुए पटवारियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य करने की घोषणा की है. अब पटवारियों को ऑफिस आते और जाते वक्‍त अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. 

सीएम मान ने दी थी चेतावनी 
दरअसल अगस्त महीने में मानसा जिले में नायब तहसीलदार और पटवारी को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके विरोध में पूरे पंजाब में पटवारी और डीसी ऑफिस कर्मचारी हड़ताल पर जाने की धमकी दे रहे थे. इसे लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चेतावनी भी दी थी कि अगर हड़ताल पर गए तो सरकार कड़े कदम उठाएगी. 

कर्मचारियों को सीएम मान का जवाब 
मुख्‍यमंत्री की इस चेतावनी के बावजूद कर्मचारी नरम नहीं पड़े तो अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मौजूद 1623 कार्यरत पटवारियों के जवाब में 2036 नए पटवारी काम पर लगाने की घोषणा की है. 

ये भी पढ़ें :

* पंजाब के मुख्यमंत्री ने 5,714 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र सौंपा
* पंजाब सरकार ने राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल की चेतावनी के बीच एस्मा किया लागू
* केजरीवाल की योजना हरियाणा में भी लागू करने की मांग, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा में की तारीफ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News