'जो सिद्धू कर रहे हैं वो राज्य सरकार के लिए अच्छा नहीं' : अमरिंदर स‍िंह की सोनिया गांधी से शिकायत

सोमवार को सिद्धू ने अकाली दल नेता विक्रम मजीठिया और अन्‍य के खिलाफ कार्रवाई न करने के मामले में एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नवजोत सिद्धू के ट्वीटस ने अमरिंदर और उनके बीच के मतभेदों को फिर सामने ला दिया है.
नई दिल्ली:

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शिकायत की कि नवजोत सिद्धू उनकी सरकार की आलोचना कर रहे हैं, जो कि राज्य सरकार के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. कैप्‍टन अमरिंदर सिंह मंगलवार को दिल्‍ली में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्‍त अध्‍यक्ष और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनके मतभेद खत्‍म नहीं होने के मिले मजबूत संकेतों के बीच 'कैप्‍टन' का यह दिल्‍ली दौरा हो रहा है. अमरिंदर की सहमति पर नवजोत सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब का कांग्रेस प्रमुख नियुक्‍त किए जाने के बाद कुछ सप्‍ताह तक ऐसा लगा था कि राज्‍य के दोनों कद्दावर नेताओं के बीच अब संघर्षविराम की स्थिति है लेकिन सिद्धू के ताजा ट्वीटस ने इस 'संधि' को तोड़ दिया है.

सोनिया गांधी ने कथित तौर पर जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री और नवजोत सिद्धू को एक साथ काम करना चाहिए. बैठक के बाद पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने बताया, उन्होंने निर्देश दिया कि "पंजाब में राज्य सरकार और कांग्रेस इकाई दोनों को एक साथ काम करना चाहिए.'

VIDEO: नवजोत सिद्धू ने खास शॉट खेलकर किया पंजाब कांग्रेस में शीर्ष पर पहुंचने का ऐलान    

सोमवार को सिद्धू ने अकाली दल नेता विक्रम मजीठिया और अन्‍य के खिलाफ कार्रवाई न करने के मामले में एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा. यह सभी कथित तौर पर 2018 के ड्रग ट्रैफिकिंग केस में शामिल थे. नवजोत ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ड्रग के कारेाबार के दोषियों को सजा देना 18 प्‍वाइंट्स के एजेंडे के तहत कांग्रेस की प्राथमिकता रही है. मजीठिया पर क्‍या कार्रवाई की गई. यदि और देर हुई तो हम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए पंजाब विधानसभा में प्रस्‍ताव लाएंगे.' मुख्‍यमंत्री का नाम लिए बगैर सिद्धू ने ड्रग की समस्‍या को हल करने में अपनी पार्टी की सरकार की कथित अक्षमता पर भी सवाल उठाया. नवजोत सिद्धू के इन ट्वीट ने अमरिंदर और उनके बीच के मतभेदों को एक बार फिर सामने ला दिया है. 

Advertisement

कैप्टन बनाम सिद्धू - फिलहाल युद्ध विराम मगर जंग जारी रहेगी

गौरतलब है कि सिद्धू ने पिछले माह पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया था. इस मौके पर मंच पर सीएम अमरिंदर सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और कांग्रेस के नेता हरीश रावत भी मौजूद थे. पार्टी में लंबी कलह के बाद सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. पहले भाषण में आक्रामक अंदाज में उन्होंने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा. मुझमें कोई अहंकार नहीं. कांग्रेस आज एकजुट है. हालांकि सिद्धू के भाषण में पार्टी में हुई कलह की झलक भी दिखी जब वे अपने भाषण में सीएम अमरिंदर सिंह को शामिल करते दिखे. उन्होंने कहा कि जो मेरा विरोध करते हैं, वो मुझे बेहतर बनाते हैं.सिद्धू ने ये भी कहा था, 'जो मुझे आशीर्वाद देते हैं, वो मेरा सुरक्षा कवच हैं. मैं सबका आशीर्वाद लेकर और सबको साथ लेकर चलूंगा. सिद्दू ने अपने भाषण में ये जताने की कोशिश भी की थी कि जो हुआ सब पीछे छूट गया है. उन्होंने ये भी कहा था कि मेरी लड़ाई कोई मुद्दा नहीं है. दिल्ली में बैठे किसान, डॉक्टरों और नर्सों की समस्याएं असली मुद्दे हैं. हमें मुद्दों को सुलझाना है. तभी हम भगवान के सामने सच्चे हैं.' अपने कोट्स के लिए फेमस सिद्धू इस भाषण में भी बोले- ज्यादा नहीं बोलना सी, पर विस्फोटक बोलना सी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Temple Attack: खालिस्तानी पुलिसकर्मी Harinder Sohi के बारे में Exclusive जानकारी
Topics mentioned in this article