पंजाब: कैबिनेट मंत्री के गनमैन गुरकीरत सिंह गोल्डी की गोली लगने से हुई मौत

गुरकीरत सिंह गोल्डी की गोली लगने से मौत हो गई. गोल्डी खन्ना दोराहा थाना अधीन आने वाले गांव रामपुर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि गोल्डी आज अपने गांव में ही किसी के घर गया था तो वहां झगड़े के दौरान सर्विस पिस्टल से गोली चली और गोल्डी को लगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
चंडीगढ़:

पंजाब पुलिस के कांस्टेबल गुरकीरत सिंह गोल्डी की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गोल्डी कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां का गनमैन था. गुरकीरत सिंह गोल्डी की गोली लगने से मौत हो गई. गोल्डी खन्ना दोराहा थाना अधीन आने वाले गांव रामपुर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि गोल्डी आज अपने गांव में ही किसी के घर गया था तो वहां झगड़े के दौरान सर्विस पिस्टल से गोली चली और गोल्डी को लगी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

परिवार का आरोप, गोली मारी गई

वहीं गोल्डी के परिवार वालों ने संगीन आरोप लगाए हैं. परिवार का कहना है कि जिस घर में गोल्डी गया था उनके साथ पहले से रंजिश चली आ रही है. परिवार का कहना है कि गोल्डी को गोली मारी गई है. दूसरी तरफ जिस घर में घटना हुई उनका कहना है कि गोल्डी ने खुद गोली मारकर खुदकुशी की है. पीछे की वजह क्या है, अभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया. मौके पर डीएसपी पायल हेमंत मल्होत्रा और दोराहा थाना एसएचओ आकाश दत्त भी पहुंच गए थे.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पर क्या बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री Reakha Gupta? | NDTV Emerging Conclave