पंजाब : भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल समेत AAP सांसद और विधायकों को डिनर पर बुलाया

जालंधर लोकसभा उपचुनाव के बाद अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए पार्टी नेताओं को संदेश देना चाहती है. इसलिए भी यह भोज आयोजित किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
डिनर पार्टी में अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी के विधायक और सांसद शामिल होंगे. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने बुधवार को चंडीगढ़ में डिनर पार्टी का आयोजन करने जा रहे हैं. इसमें सभी मंत्रियों और आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया गया है. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी इस पार्टी में शामिल होंगे.  साथ ही इसमें AAP के सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है. हाल ही में जालंधर उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार पार्टी नेताओं के साथ अरविंद केजरीवाल की मुलाकात होगी. जालंधर लोकसभा उपचुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी ने लोकसभा में अपना खाता फिर से खोला है और पार्टी के लिए यह मनोबल बढ़ाने वाली घटना है. 

जालंधर लोकसभा उपचुनाव के बाद अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए पार्टी नेताओं को संदेश देना चाहती है. इसलिए भी यह भोज आयोजित किया गया है. 

इसके अलावा, केंद्र सरकार के अध्यादेश के बारे में पार्टी नेताओं को जागरूक करने के लिए भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी है. 

Advertisement

हालांकि केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आम आदमी पार्टी को राज्यसभा में कांग्रेस का समर्थन चाहिए. 

ऐसे में पार्टी नेता किस तरह से इस मामले में संवाद बनाएं और अपनी बात रखें इस पर भी पार्टी नेताओं को बताया जा सकता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाढ़ सुरक्षा कार्य 30 जून तक पूरा करने का आदेश दिया
* CM मान ने बेअदबी से जुड़े दो बिलों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी
* पंजाब के CM भगवंत मान की आज 'फसल बीमा योजना' पर समीक्षा बैठक

Advertisement
Featured Video Of The Day
GoSports Foundation CEO, Deepthi Bopiah: 'भारत की पैरालंपिक यात्रा बढ़ रही है' | Samarth By Hyundai
Topics mentioned in this article