मौजूदा पंजाब सरकार शांति-सुरक्षा देने में नाकाम, इसे पलटना है : अरविंद केजरीवाल

दिल्‍ली के सीएम ने कहा कि पिछले चुनाव में भी ब्लास्ट हुआ था लेकनि आज तक मास्टरमाइंड नहीं पकड़ा गया. अगर पंजाब इनके भरोसे छोड़ दिया तो यह पंजाब बर्बाद कर देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

आम आदमी पार्टी (AAP)के संयोजक और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने शु्क्रवार को पंजाब के पटियाला शहर में शांति मार्च में हिस्‍सा लिया. इस मौके पर अपने संबोधन में उन्‍होंने कहा, ' पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly polls 2022)आने वाले हैं चुनाव से पहले पंजाब के दुश्मनों ने गंदी हरकत शुरू कर दी है. जिसने दरबार साहिब में बेअदबी की कोशिश की उसका मास्टरमाइंड अब तक नही पकड़ा गया, इसी तरह लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट का मास्टरमाइंड भी नहीं पकड़ा गया

कौन हैं 'समाजवादी इत्र' लॉन्च करने वाले MLC पुष्पराज जैन? जिनके ठिकानों पर IT ने की छापेमारी

दिल्‍ली के सीएम ने कहा कि पिछले चुनाव में भी ब्लास्ट हुआ था लेकनि आज तक मास्टरमाइंड नहीं पकड़ा गया. अगर पंजाब इनके भरोसे छोड़ दिया तो यह पंजाब बर्बाद कर देंगे. अब हम सबको इकट्ठा होना होगा. केजरीवाल ने कहा कि 3 करोड़ पंजाबी मिलकर उन लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि हम पंजाब का माहौल नहीं बिगड़ने देंगे.अब पंजाब की सत्ता पंजाब के लोगों के हाथ मे देनी है. मौजूदा पंजाब सरकार से कमजोर आज तक कोई सरकार नहीं आई सब आपस में लड़ रहे हैं. ये सरकार शांति और सुरक्षा देने में नाकाम है, ये सरकार अगले चुनाव में पलटनी है. 

Advertisement
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: मोहाली में किसके पक्ष में बन रहा है माहौल, जानिए क्‍या कहते हैं लोग

Topics mentioned in this article