भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी नागरिक, फायरिंग में मौत

भारत और पाकिस्तान की सरहद पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उसे अलर्ट कर आगहा किया था और रुकने के लिए इशारा भी किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
(फाइल फोटो)
फाजिल्का:

पंजाब के फाजिल्का में भारत और पाकिस्तान के सरहदी इलाके में बीती रात फायरिंग होने का एक मामला सामने आया है. बीओपी सादकी के नजदीक पाकिस्तान की तरफ से एक पाक नागरिक ने भारत पाक सीमा पार कर घुसपैठ करने की कोशिश की थी. हालांकि, भारत और पाकिस्तान की सरहद पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उसे अलर्ट कर आगहा किया था और रुकने के लिए इशारा भी किया था. 

इसके बाद भी जब वह भारत-पाक सीमा में दाखिल होने लगा तो बीएसएफ ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में पाकिस्तानी नागरिक को तीन गोलियां लगी और उसकी मौत हो गई. 

भारत पाक सरहद पर तैनात बीएसएफ की 55 बटालियन द्वारा यह कार्यवाही की गई थी. बीएसएफ को मृत पाक नागरिक के पास कुछ सिगरेट व अन्य सामान मिला है. 

Featured Video Of The Day
Amritsar Encounter News: अमृतसर एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी | Punjab News
Topics mentioned in this article