पंजाब में फर्जी एनकाउंटर मामले में 5 रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों को उम्रकैद, 3.5 लाख का जुर्माना

मामला 30 जून 1999 को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो जम्मू द्वारा दर्ज किया गया था. यह मामला पहले 1996 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रारंभिक जांच के रूप में शुरू हुआ था, जो कि क्रिमिनल रिट याचिका के तहत दायर की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मोहाली की CBI स्पेशल कोर्ट ने फर्जी एनकाउंटर केस में पांच रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों को उम्रकैद की सजा सुनाई.
  • प्रत्येक दोषी पुलिस अधिकारी पर तीन लाख पचास हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
  • यह मामला 1993 में हुए फर्जी एनकाउंटर और अगवा किए गए व्यक्तियों की हत्या से संबंधित है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पंजाब:

मोहाली की CBI स्पेशल कोर्ट ने सोमवार को एक बेहद महत्वपूर्ण फैसले में फर्जी एनकाउंटर केस में पांच रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही, हर एक पर ₹3.5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है.

सजा पाने वाले रिटायर्ड पुलिस अधिकारी:

  • 1. भूपिंदरजीत सिंह (DSP, सेवानिवृत्त SSP)
  • 2. देविंदर सिंह (ASI, सेवानिवृत्त DSP)
  • 3. गुलबर्ग सिंह (ASI, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर)
  • 4. सुबा सिंह (इंस्पेक्टर, सेवानिवृत्त)
  • 5. रघुबीर सिंह (ASI, सेवानिवृत्त SI)

मामला 30 जून 1999 को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो जम्मू द्वारा दर्ज किया गया था. यह मामला पहले 1996 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रारंभिक जांच के रूप में शुरू हुआ था, जो कि क्रिमिनल रिट याचिका (परमजीत कौर बनाम पंजाब राज्य) के तहत दायर की गई थी.

CBI की जांच में सामने आया कि 27 जून 1993 को पंजाब पुलिस के SPO शिंदर सिंह, सुखदेव सिंह और देशा सिंह को इंस्पेक्टर गुरदेव सिंह (SHO, थाना सिरहाली) के नेतृत्व में अगवा किया गया. इसी दिन बलकार सिंह उर्फ काला को भी अगवा किया गया. इसके बाद जुलाई 1993 में थाना वेरोवाल के SHO सुबा सिंह ने सरबजीत सिंह उर्फ सबा और हरविंदर सिंह को अगवा किया.

12 जुलाई 1993 को शिंदर सिंह, देशा सिंह, बलकार सिंह और मंगल सिंह को DSP भूपिंदरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फर्जी एनकाउंटर में मार दिया. फिर 28 जुलाई 1993 को सुखदेव सिंह, सरबजीत सिंह उर्फ सबा और हरविंदर सिंह को वेरोवाल पुलिस टीम ने नकली मुठभेड़ में मारा.

CBI ने इस मामले में 31 मई 2002 को 10 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी:

  • 1. DSP भूपिंदरजीत सिंह
  • 2. ASI देविंदर सिंह
  • 3. ASI गुलबर्ग सिंह
  • 4. इंस्पेक्टर सुबा सिंह
  • 5. ASI रघुबीर सिंह
  • 6. इंस्पेक्टर गुरदेव सिंह (मृत्यु हो चुकी है)
  • 7. SI जियान चंद (मृत्यु हो चुकी है)
  • 8. ASI जगीर सिंह (मृत्यु हो चुकी है)
  • 9. हेड कांस्टेबल मोहिंदर सिंह (मृत्यु हो चुकी है)
  • 10. हेड कांस्टेबल अरूर सिंह (मृत्यु हो चुकी है)

1 अगस्त 2025 को विशेष कोर्ट ने 5 जीवित आरोपियों को दोषी ठहराया था और अब 4 अगस्त को सजा सुनाई गई.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: NDA Manifesto पर NDTV Powerplay में Rituraj Sinha का धमाकेदार जवाब!