कांग्रेस नेताओं ने नवजोत सिद्धू को राहत नहीं देने पर पंजाब सरकार की आलोचना की

कई लोगों द्वारा यह उम्मीद की जा रही थी कि सिद्धू उन 50 कैदियों में शामिल हो सकते हैं जिन्हें गणतंत्र दिवस पर विशेष छूट दी जा सकती है. हालांकि, जब दिन आया तो सिद्धू की रिहाई पर राज्य सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सिद्धू अमृतसर लोक सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद हैं.
चंडीगढ़:

कांग्रेस की पंजाब इकाई के कई नेताओं ने बृहस्पतिवार को पटियाला जेल से नवजोत सिंह सिद्धू को समय से पहले रिहा न करने को लेकर राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना की. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रमुख शमशेर सिंह ढुलो, पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी, पूर्व विधायक अश्विनी सेखरी, नवतेज सिंह चीमा और राजिंदर सिंह आप सरकार के विरोध में पटियाला में सिद्धू के आवास पर एकत्र हुए.

कई लोगों द्वारा यह उम्मीद की जा रही थी कि सिद्धू उन 50 कैदियों में शामिल हो सकते हैं जिन्हें गणतंत्र दिवस पर विशेष छूट दी जा सकती है. हालांकि, जब दिन आया तो सिद्धू की रिहाई पर राज्य सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया. ढुलो ने पटियाला में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी और 15 अगस्त को राज्यों द्वारा अच्छे व्यवहार वाले कुछ कैदियों को विशेष छूट दी जाती है.

उन्होंने दावा किया कि सिद्धू का नाम उन 51 कैदियों की सूची में शामिल था, जो गणतंत्र दिवस के अवसर पर जल्द रिहाई के पात्र थे. ढुलो ने कहा, ‘‘लेकिन लगता है कि सिद्धू के खिलाफ पंजाब और केंद्र सरकार का जो 'सिद्धूफोबिया' है, वह अब भी दूर नहीं हुआ है। किसी भी कैदी को विशेष छूट न देकर सरकार ने न सिर्फ सिद्धू, बल्कि 50 अन्य कैदियों के साथ भी अन्याय किया है.''

ये भी पढ़ें:-

जेल या होटल? कैदी नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला जेल में मिल रहा है ये लजीज खाना

कपिल शर्मा क्यों करते थे नवजोत सिंह सिद्धू को परेशान? क्या है 1990 का क्लीन बोल्ड मामला?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
American Airlines Plane Diverted: New York से Delhi आ रहे विमान में बम की खबर, Rome किया गया डायवर्ट