पंजाब में बीजेपी नेता की हत्या, धारदार हथियार से हमले में 2 अन्य लोग घायल

Punjab Bjp Leader Murder: पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में धारदार हथियार से हमले में बीजेपी नेता की मौत हो गई. हमलावरों ने बीजेपी नेता के 2 दोस्त को भी घायल कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुल्तानपुर लोधी:

पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. ताजा मामला सुल्तानपुर लोधी की नई दाना मंडी से सामने आया है, जहां एक युवक की धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी गई है. उनके दो साथी भी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका सिविल अस्पताल कपूरथला में इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि युवक पर धारदार हथियारों से भी हमला किया गया. मृतक युवक हनी कुमार उर्फ ​​नन्नू सुल्तानपुर लोधी से बीजेपी के युवा मोर्चा विंग का अध्यक्ष बताया जा रहा है. इसकी बेरहमी से हत्या की गई है और हत्या का आरोप 6 युवकों पर है.

  जानकारी यह है रि हनी कुमार उर्फ ​​हनी कुमार की हत्या पुरानी दुश्मनी के चलते आरोपियों ने की है. इस घटना के बाद सिविल अस्पताल में हंगामा मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस की टीमें पहुंच गई हैं और छापेमारी शुरू कर दी गई है. डीएसपी के मुताबिक परिजनों के बयान दर्ज कर मामला दर्ज किया जा रहा है और आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

Featured Video Of The Day
Niramala Sitharaman Exclusive | Budget 2025 के बाद Private Sector करेगा Invest? FM ने क्या बताया?