शौर्य चक्र से सम्‍मानित बलविंदर सिंह संधू की हत्या में शामिल व्यक्ति गिरफ्तार

पंजाब में आतंकवाद से लड़ने वाले शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह संधू की अक्टूबर 2020 में तरन तारन जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
चंडीगढ़:

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने 2020 में शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह संधू की हत्या में कथित तौर पर शामिल एक व्यक्ति सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.  पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि दोनों अपराधियों की पहचान गुरविंदर सिंह और संदीप सिंह के रूप में की गई है तथा वे कथित रूप से सीमा पार नशीले पदार्थों व हथियारों की तस्करी में संलिप्त थे. यादव के मुताबिक, गुरविंदर सिंह शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह संधू की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक है.

उन्होंने ट्वीट किया, “एक अभियान के तहत तरन तारन पुलिस ने सुख बिखारीवाल और हैरी चठा के करीबी सहयोगियों गुरविंदर सिंह और संदीप सिंह को गिरफ्तार किया. वे सीमा पार विस्फोटक, मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी में संलिप्त थे. मामले में आगे की जांच जारी है.” यादव ने कहा, “गुरविंदर सिंह उर्फ ​​बाबा/राजा कॉमरेड बलविंदर सिंह संधू और एनआईए के एक पीओ की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक है.”उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 635 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल, दो मैगजीन, 13 कारतूस, 100 ग्राम अफीम, 3.95 लाख रुपये नकद और एक कार भी बरामद की है.

गौरतलब है कि पंजाब में आतंकवाद से लड़ने वाले शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह संधू की अक्टूबर 2020 में तरन तारन जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

* ""पड़ोसी ने परेशान करने के लिए पालीं चींटियां"- महिला ने की शिकायत, पुलिस दुविधा में 'किस दफा में करे कार्रवाई'
* श्रीकांत त्यागी का अपराध से रहा है पुराना नाता, इसके खिलाफ धारा 307 समेत दर्ज हैं कुल नौ मामले
* घोषणा के बावजूद उद्धव ठाकरे ने अब तक MLC पद से आधिकारिक रूप से नहीं दिया है इस्तीफा

पंजाब: टोल प्लाजा पर AAP विधायक के समर्थकों का हंगामा, कर्मचारियों को धमकाया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
AAP का Vote को लेकर पलटवार, BJP और EC पर वोट कटवाने का आरोप, Congress पर साधा निशाना | AAP vs BJP