चंडीगढ़ निकाय चुनाव में 'AAP' ने कांग्रेस और बीजेपी को पछाड़ा, अरविंद केजरीवाल बोले-यह जीत...

आम आदमी पार्टी के इस शानदार प्रदर्शन पर 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शानदार प्रदर्शन से उत्‍साहित अरविंद केजरीवाल ने कहा, इस बार पंजाब बदलाव के लिए तैयार है
नई दिल्‍ली:

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है.नगर निकाय की 35 सीटों में से 14सीटें आम आदमी पार्टी, 12 भाजपा और 8 सीटें कांग्रेस ने जीती हैं. अकाली दल ने शुक्रवार को हुए निकाय चुनाव में एक सीट हासिल की है. पार्टी के इस शानदार प्रदर्शन पर 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई है. दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी (AAP) की ये जीत पंजाब में आने वाले बदलाव का संकेत है. चंडीगढ़ के लोगों ने आज भ्रष्ट राजनीति को नकारते हुए AAP की ईमानदार राजनीति को चुना है.AAP के सभी विजयी उम्मीदवारों एवं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. इस बार पंजाब बदलाव के लिए तैयार है.'

दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चंडीगढ़ के निकाय चुनावों में 'आप' के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए वोटरों का आभार माना है. सिसौदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, '<चंडीगढ़ के लोगों ने आज अरविंद केजरीवाल जी की राजनीति में, उनके नेतृत्व में भरोसा जताया है. इसके लिए चंडीगढ़ के एक एक वोटर का तहेदिल से शुक्रिया. यह जीत इस बात का संकेत है कि अगर विकल्प हो तो लोग ‘ईमानदारी और काम करने वाली राजनीति' को मौक़ा देना चाहते हैं.'

नगर निगम चुनाव के नतीजों से उत्साहित दिल्ली के डिप्टी सीएम और 'आप ' के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया आज चंडीगढ़ जाएंगे. वे  नगर निगम चुनावों में जीतने वाले उम्मीदवारों का स्वागत और अभिनंदन करेंगे. 
 

Featured Video Of The Day
Bareilly की तरह Gujarat में 190 घरों पर बुलडोजर | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi