1 अप्रैल से पंजाब में किसी किसान को आत्महत्या नहीं करने देंगे : अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, 'चन्नी साहब (पंजाब के सीएम) एक गांव में गए जहां फसल बरबाद हो गई. वहां चन्नीजी गए, नएनए मुख्यमंत्री जी ने एक किसान को गले लगा दिया. फ़ोटो भी बसों पर लगा दी लेकिन 1 महीने बाद भी मुआवजा नही मिला.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पंजाब में मानसा में किसानों को संबोधित किया

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को पंजाब के मानसा में किसानों को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि आज जब पंजाब पहुंचा तो दुख की खबर मिली कि तीन महिलाओं को ट्रक ने कुचल दिया जो किसानों के साथ संघर्ष कर रही थीं. उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. दोषी लोगों को तुरंत सरकार गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दे.पूरे देश मे कहीं से खबर आती है कि किसान ने आत्महत्या कर ली तो बहुत तकलीफ होती है. आज आज़ादी के 70 साल बाद भी किसानों को खुदकुशी करनी पड़ रही है.दुखद ये है कि तकलीफ हमें होती है,लेकिन इन राजनेताओ और पार्टियों को नही होती. दिल्‍ली के सीएम ने कहा, 'मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि फरवरी में पंजाब में विधानसभा चुनाव है ,मार्च में नतीजे आ जायेंगे लेकिन 1 अप्रैल के बाद से किसी किसानो को आत्महत्या नही करने देंगे, ये हमारी ज़िमेदारी है.'

केजरीवाल ने कहा, 'चन्नी साहब (पंजाब के सीएम) एक गांव में गए जहां फसल बरबाद हो गई. वहां चन्नीजी गए, नएनए मुख्यमंत्री जी ने एक किसान को गले लगा दिया. फ़ोटो भी बसों पर लगा दी लेकिन 1 महीने बाद भी मुआवजा नही मिला. पंजाब की जनता से कहना चाहता हूं कि जब ओरिजनल आपके साथ खड़े है तो फिर डुप्लीकेट को वोट देने से क्या फायदा. अभी मैंने पढ़ा ,पंजाब की खेती के बारे में बहुत बड़ी प्लानिंग है ,1 महीने बाद वो प्लानिग आपके सामने रखूंगा आज इसलिए आया हूं क्योंकि अखबारों में पढ़ा, पंजाब में लोगों की फसल बर्बाद हो गई. बेमौसम बरसात से लेकिन सरकार ने कुछ नही किया. चन्नी जी किसान जत्थेबंदियों से बात करो, गुलाबी सुंडी और बेमौसम बारिश से जो फसल खराब हुई उनकी लागत के जितना तो मुआवजा दो. हमने दिल्ली में यही किया ,एक गांव गया वहां उन्होंने बताया कि लागत 18 हज़ार एकड़ है हमने 20 हज़ार मुआवजे के ऑर्डर उसी वक़्त कर दिए.'

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि आप सबसे अपील करना चाहता हूं ,आपको चन्नी साहब ने अगर मुआवजा नही दिया तो आप आत्महत्या नही करना. 30 अप्रैल को आपके एकाउंट में पैसे आ जाएंगे ,तारीख नोट कर लो मुआवजा आपसे बात करके आपकी लागत के हिसाब से देंगे. बहुत से सुझाव आये की नकली दूध बंद कर दिया जाए तो असली दूध वालो को फायदा होगा ये ज़रूर लागू करेंगे. पराली जलाने का सबसे ज्यादा असर किसानों पर ही होता है उसके परिवार पर होता है. दिल्ली सरकार पराली गलाने के के लिए घोल का निर्माण करती है उसका छिड़काव पंजाब में सरकार बनने के बाद फ्री में करेगी. पंजाब में पराली से कोयला,बिजली और गत्ता बन सकता है,ऐसी फैक्ट्री बनने से 1000 एकड़ किसानों को मिलेगा पराली भी फैक्ट्री काटेगी. अमनप्रीत ने जो बोला, मैं उसे भरोसा दिलाना चाहता हूं. दिल्ली में हमने स्कूल बदल दिए, इस साल 99.8 फीसदी नतीजे आए हैं, अगर हम दिल्ली में सब बदल सकते हैं तो पंजाब की खेती भी बदल सकते है. पंजाब में जब मौका मिलेगा, तो खेती को इज्जत और मुनाफे का सौदा बनाएंगे. महीने बाद आम आदमी पार्टी की सरकार आ रही है मिलकर पंजाब को बदलेंगे.

Advertisement
अमित शाह ने नरेंद्र मोदी को आजादी के बाद सबसे कामयाब प्रधानमंत्री बताया

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में निर्दलीय और छोटे दलों से दोनों गठबंधन ने संपर्क साधा
Topics mentioned in this article