पंजाब में भी ईमानदार सरकार देंगे. इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाएंगे : बठिंडा में व्‍यापारियों से बोले केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंस्पेक्टर राज दिल्ली में था ,हमने उसे खत्म किया ये हमें आता है  इसके लिए नीयत होनी चाहिए. छोटे व्यापारी हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं..

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अरविंद केजरीवाल ने कहा,आपने कांग्रेस,अकाली-भाजपा को भी बहुत मौके दिए. एक मौका 'आप' को दो

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP)नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को पंजाब के बठिंडा में व्‍यापारियों को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा, ' मैं पिछले 1 डेढ़ महीने से जा-जाकर व्यापारियों से बात कर रहा हूं. पहले लुधियाना, फिर जालंधर और आज बठिंडा में आपसे चर्चा हुई. देश में ये माहौल है कि पार्टियों को 5 साल में एक बार जनता की याद आती है और फिर कमरों में बैठकर मैनिफेस्टो बना सकते हैं. हम भी कर सकते थे लेकिन जब तक आपसे समस्या और समाधान नहीं मिलेगा तो कैसे होगा? हम 24 घंटे जनता के बीच घूमते रहते हैं.' केजरीवाल ने कहा, 'कोरोना बहुत बड़ी महामारी थी उसका तो कुछ नही कर सकते लेकिन इस महामारी में जो जिम्‍मेदार सरकारें थीं उन्होंने अपने नागरिकों की सोची. छोटे व्यापारी हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं. एक व्यापारी ने कहा कि भटिंडा में डर का माहौल है. जो इंडस्ट्री यहां लग रही है वो तो यहां से छोड़-छोड़ कर जा रही हैं, उसे तो बचा लो,नई इंडस्ट्री की बात करते हैं.'

उन्‍होंने कहा कि इंस्पेक्टर राज दिल्ली में था ,हमने उसे खत्म किया ये हमें आता है  इसके लिए नीयत होनी चाहिए. छोटे व्यापारी हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है. एक साल तक मैं किराने की दुकान पर बैठता था, सबसे ज्यादा मार उसी पर पड़ती है.उन्‍होंने कहा कि, केंद्र सरकार ने ACB छीन ली लेकिन पंजाब फुलस्टेट है लूटखसोट बन्द करेंगे,आपसी भाईचारा बढ़ाएंगे ,कानून व्यवस्था अच्छी करेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि जैसे दिल्ली में किया, वैसे ही पंजाब में भी ईमानदार सरकार देंगे. भ्रष्टाचारियों से इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाएंगे " जो जो टैक्स बन्द करेंगे.व्यापारी को तंग नही किया जाएगा,इज़्ज़त दी जाएगी. बिजली का पावर कट बहुत लगता है. दिल्ली में भी पहले भी ऐसे कट लगते थे, आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली करी. वैसे ही पंजाब में 24 घंटे  बिजली देंगे. आपका वैट का जो पैसा सरकार के पास फंसा हुआ है,वो 3 से 4 महीने में वापिस करेंगे.मैंने जालंधर, चंडीगढ़ में कहा , 'इंस्पेक्टर राज खत्म करेंगे. व्यापारियों को पार्टनर बनाएंगे. चन्‍नी साहब (सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी) ने भी कहा हम ये करेंगे तो करो न. आपको तो 5 महीने मिले लेकिन वो नही करेंगे क्योंकि नीयत नहीं है. किसान और व्यापार, दोनों 2 पहिए हैं.  केजरीवाल ने कहा 'पिछले 70 साल में आपने कांग्रेस पार्टी ,अकाली-भाजपा को भी बहुत मौके दिए. एक मौका आम आदमी पार्टी को दो. मैं आज आपसे मौका मांग कर जा रहा हूँ ,5 साल बाद ये व्यापारी आप के मुरीद होंगे.'

Advertisement
अमित शाह ने नरेंद्र मोदी को आजादी के बाद सबसे कामयाब प्रधानमंत्री बताया

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा
Topics mentioned in this article