केंद्र ने कफ सिरप निर्माता दवा कंपनियों की सूची राज्यों से मांगी है ताकि निगरानी को और मजबूत किया जा सके केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की टीम अगले एक महीने में सभी दवा कंपनियों का ऑडिट करेगी दवाओं में किसी भी गड़बड़ी की पूरी जिम्मेदारी दवा कंपनी की होती है, राज्य का दवा विभाग हर बैच जांच नहीं करता