बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए धमाके का एक CCTV फुटेज आया सामने, जानें अब क्या कुछ पता चला

नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (नापा) ने पंजाब में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के ‘नियंत्रण से बाहर हो जाने’ पर बुधवार को चिंता व्यक्त की. जालंधर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनोरंजन कालिया को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए नापा ने कहा कि हिंसा की ऐसी घटनाएं लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फॉरेंसिक टीम कर रही है बम धमाके की जांच
चंडीगढ़:

भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमले के बाद एक और CCTV फुटेज आई सामने है. एक दिन पहले पंजाब के पूर्व मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर में हुए ग्रेनेड हमले के बाद अब लगातार इसकी परतें खुलती हुई नजर आ रही है.  मनोरंजन कालिया के घर हुए हमले के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की खोज में लगी हुई थी और 12 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

नई सीसीटीवी फुटेज से क्या पता चला

इस बीच अब लगातार सीसीटीवी फुटेज सामने आ रही है जिसमें आरोपी एक जगह से दूसरी जगह पर जाते नजर आते हैं. फिलहाल यह जो सीसीटीवी फुटेज है इसमें दिखाई दे रहा है कि वारदात के बाद जालंधर के दुमोरिया पुल के पास यह लोग ऑटो खड़ा करके अपने कपड़े बदलते हुए दिख रहे हैं ताकि इनकी पहचान ना हो सकें. लेकिन पुलिस की कड़ी मेहनत से इस केस को 12 घंटे में ट्रेस किया गया.

सोमवार को बीजेपी नेता के घर पर धमाका

पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर वाले घर पर सोमवार देर रात बड़ा धमाका हुआ था. इस विस्फोट में कालिया के घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए और एल्युमीनियम की दीवार (पार्टिशन), आंगन में खड़ी उनकी एसयूवी और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई था. हालांकि पुलिस ने बताया है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. वहीं दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

पंजाब पुलिस के सूत्रों ने दावा किया है कि हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ है. वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जरिए इस हमले को अंजाम दिया गया है. पुलिस का कहना है कि 12 घंटे में इस केस को सुलझाया गया है.

Advertisement

फॉरेंसिक टीम कर रही है बम धमाके की जांच

जालंधर की पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. कौर ने बताया कि पुलिस को विस्फोट होने की सूचना रात करीब एक बजे मिली. हमारी फॉरेंसिक टीम ने भी इसकी जांच की है. हम प्राथमिकी दर्ज करेंगे और घटना की आगे की जांच करेंगे. हमने इलाके में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है. कौर ने बताया कि बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों सहित प्रमुख क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह पूछे जाने पर कि क्या यह हथगोले से किया गया विस्फोट था, कौर ने कहा कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं और जो भी जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Air Strikes On Pakistan: Pahalgam Attack के शिकार Vinay Narwal के पिता ने दी प्रतिक्रिया