AAP का आरोप- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने श्री करतारपुर साहिब का किया अपमान

जरनैल सिंह ने बताया कि करतारपुर साहिब का इतिहास बहुत महान है, जहां गुरु नानक साहिब ने अपने जीवन का लंबा समय बिताया.  गुरु नानक साहब ने वहां स्वयं खेती करके मेहनत की कमाई खाने, परमेश्वर का नाम जपने और बांटकर खाने का संदेश दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चंडीगढ़:

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर श्री करतारपुर साहिब का अपमान करने का आरोप लगाया है. पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि लुधियाना पश्चिम सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने आईं सीएम रेखा गुप्ता ने अपमानजनक तरीके से श्री करतारपुर साहिब को संबोधित किया. इससे सिख समाज को गहरी ठेस पहुंची है. सिख समाज चाहता है कि सीएम रेखा गुप्ता माफी मांगें. उन्होंने दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा से आग्रह किया कि वह रेखा गुप्ता को बताएं कि सिख गुरुद्वारों को किस तरह से संबोधित करते हैं. साथ ही, उनसे माफी मांगने को कहें.

जरनैल सिंह ने विधायक पुरनदीप साहनी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम रेखा गुप्ता की पंजाब के लुधियाना पश्चिम में चुनाव प्रचार के दौरान की एक वीडियो क्लिप दिखाते हुए कहा कि इसमें रेखा गुप्ता ने जिस तरह से श्री करतारपुर साहिब को संबोधित किया, वह सिख समाज के लिए आपत्तिजनक है. रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में जिस शब्दावली का उपयोग किया, उसमें साफ-साफ अपमान झलकता है. इस शब्दावली से सिख समाज और गुरु नानक साहिब में श्रद्धा रखने वाले सभी लोगों के दिलों को गहरी ठेस पहुंची है.

जरनैल सिंह ने बताया कि करतारपुर साहिब का इतिहास बहुत महान है, जहां गुरु नानक साहिब ने अपने जीवन का लंबा समय बिताया.  गुरु नानक साहब ने वहां स्वयं खेती करके मेहनत की कमाई खाने, परमेश्वर का नाम जपने और बांटकर खाने का संदेश दिया. इस पवित्र स्थल का सिखों के दिल में बहुत बड़ा रुतबा है. यदि यह मान भी लिया जाए कि रेखा गुप्ता को सिख इतिहास, सिख धार्मिक स्थलों या पंजाब के बारे में जानकारी नहीं है, तो भी वह लंबे समय से दिल्ली में रह रही हैं. दिल्ली में बच्चा-बच्चा जानता है कि सिखों के ऐतिहासिक गुरुद्वारों को किस तरह संबोधित किया जाता है.

Advertisement

जरनैल सिंह ने बताया कि बंगला साहिब को गुरुद्वारा बंगला साहिब, सीसगंज साहिब को गुरुद्वारा सीसगंज साहिब और रकाबगंज साहिब को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब कहा जाता है. रेखा गुप्ता के संबोधन से उनकी श्रद्धा और मानसिकता झलकती है. वह रेखा गुप्ता द्वारा इस्तेमाल की गई शब्दावली का उच्चारण नहीं करेंगे, क्योंकि उनका संबोधन बहुत ही अपमानजनक है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Gopal Khemka Murder Case: शूटर उमेश गिरफ्तार, उदयगिरी अपार्टमेंट में STF की बड़ी छापेमारी
Topics mentioned in this article