नई दिल्ली:
उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में रविवार को एक कार में आग लगने से उसमें सवार एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दमकल अधिकारियों के अनुसार, उन्हें सुबह करीब सात बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन किआ सेल्टोस हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति का बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उस जिले में पुलिस का एक दल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें -
- धनतेरस पर दो दिन में करीब 45 हजार करोड़ का व्यापार, दिवाली पर 1.50 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमान
- "भगवान राम अपने कर्तव्यों से कभी पीछे नहीं हटे", पीएम ने अयोध्या दीपोत्सव समारोह में कहा
- यूपी : ट्रेन में नमाज पढ़ने वालों का VIDEO भाजपा के पूर्व MLA ने किया शेयर, विवाद होने पर जांच में जुटी पुलिस
PM मोदी ने अयोध्या में की रामलला की आरती, कहा- राम कर्तव्य के सजीव स्वरूप
Featured Video Of The Day
Waqf Law: CJI ने सरकार से पूछा, वक्फ बाई यूजर क्यों हटाया? | Breaking News | NDTV India