दिल्ली के अलीपुर इलाके में कार में लगी आग, शख्स की झुलसकर मौत

उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में रविवार को एक कार में आग लगने से उसमें सवार एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में रविवार को एक कार में आग लगने से उसमें सवार एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दमकल अधिकारियों के अनुसार, उन्हें सुबह करीब सात बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन किआ सेल्टोस हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति का बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उस जिले में पुलिस का एक दल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें -

PM मोदी ने अयोध्‍या में की रामलला की आरती, कहा- राम कर्तव्‍य के सजीव स्‍वरूप

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Namaste India | कहीं कोहरा तो कहीं प्रदूषण...सासों पर बढ़ता संकट | Fog | Pollution | Accidents
Topics mentioned in this article