बिहार: अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत

एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस हादसे के बाद से ट्रक का चालक ट्रक समेत फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
पटना:

बिहार के कटिहार में भीषण सड़क हादसे की खबर है. जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर कोढ़ा थाना क्षेत्र के दिघरी पेट्रोल पंप के पास एनएच 81 में एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को रौंद दिया. इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई. ये सभी कटिहार जंक्शन  जा रहे थे. 

रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटो में कुल 8 लोग सवार थे. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की पहचान धनंजय ठाकुर, अरुण ठाकुर, उर्मिला देवी, मुखर्जी, लालू, गोलू और ऑटो चालक पप्पू शामिल है.

एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस हादसे के बाद से ट्रक का चालक ट्रक समेत फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले मे सामने आया था. जहां सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया था कि बरखेड़ा थाना क्षेत्र के परेवा अनूप गांव का रहने वाला प्रीतम राम (28) अपनी पत्नी ईश्वरी देवी (25) और बेटियों नंदिनी (5) तथा रुबी (2) के साथ जहानाबाद थाना क्षेत्र के सुस्वार गांव से मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहा था.

रास्ते में बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार सभी लोग सड़क पर गिर गये और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया था.

ये भी पढ़ें:-

सड़क पर तेज रफ्तार में आ रहा था ट्रक, मोड़ पर बाइक आ गई, बचाने के कारण हुआ एक्सीडेंट

Advertisement

VIDEO: रोड एक्सीडेंट में बाल-बाल बची फैमिली, लेकिन स्कूटर की चली गई याददाश्‍त!

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: जब Lok Sabha में हंगामे के बीच Om Birla ने Rahul Gandhi से पूछा सवाल
Topics mentioned in this article