बिहार: सीवान में 4 लोगों की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- जहरीली शराब पीने से गई जान

4 लोगों की अलग-अलग जगहों पर मौत हुई है. गांव के सभी लोग शराब पीकर लौटे थे. इसके बाद एक के बाद एक सभी लोगों की तबीयत खराब होने लगी. जिसके बाद किसी को सिवान तो किसी को छपरा तो किसी को गोरखपुर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के क्रम में चार लोगों की मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
पटना:

बिहार के सीवान में 4 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मरने वालों में गांव का चौकीदार भी शामिल है. गांव वालों और मृतकों के परिजनों का कहना है कि चारों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. हालांकि, इस बात की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, मृतकों में तीन लोग एक ही गांव के हैं. एक दूसरे गांव का है. मृतकों में ब्रह्मस्थान के बली यादव के बेटे शंभू यादव, फुलेना मांझी का बेटा अमीर मांझी, नरसिंग मांझी का बेटा और चौकीदार अवध मांझी, सोधानी गांव के राम अयोध्या पंडित के बेटे राजेंद्र पंडित शामिल हैं. इनमें से मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. बाकी लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 4 मौतों के बाद गांव में मातम पसरा है.

4 लोगों की अलग-अलग जगहों पर मौत हुई है. गांव के सभी लोग शराब पीकर लौटे थे. इसके बाद एक के बाद एक सभी लोगों की तबीयत खराब होने लगी. जिसके बाद किसी को सिवान तो किसी को छपरा तो किसी को गोरखपुर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के क्रम में चार लोगों की मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि जहरीली शराब मामले में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं, जिनका जिले के अलग-अलग जगहों और गोरखपुर में इलाज चल रही है. हालांकि कुछ लोगों के परिजन ने मीडिया के सामने आकर खुलकर बोलने से बच रहे हैं. घटना में स्थानीय प्रशासन कुछ भी बताने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें:-

जहरीली शराब पर नीतीश के "जो पिएगा, वह मरेगा ही" के बाद विधानसभा अध्यक्ष का "लोकतंत्र के हत्यारे"

जहरीली शराब से बचाने के लिए पंजाब सरकार ला रही है 'हेल्दी' और सस्ती देसी शराब, SC में दाखिल किया हलफनामा

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article