विश्व शतरंज चैंपियनशिप: डी गुकेश और डिंग लिरेन के बीच चौथा गेम ड्रा पर हुआ समाप्त, स्कोर 2-2 से बराबर

D Gukesh vs Ding Liren: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और गत चैंपियन डिंग लिरेन ने किसी तरह का जोखिम लेना उचित नहीं समझा और शुक्रवार को विश्व शतरंज चैंपियनशिप की चौथी बाजी ड्रॉ खेली जिससे दोनों खिलाड़ी बराबरी पर बने हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gukesh vs Ding Liren: डी गुकेश और डिंग लिरेन के बीच चौथी बाजी ड्रा रही

FIDE World Chess Championship 2024, D Gukesh vs Ding Liren: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और गत चैंपियन डिंग लिरेन ने किसी तरह का जोखिम लेना उचित नहीं समझा और शुक्रवार को विश्व शतरंज चैंपियनशिप की चौथी बाजी ड्रॉ खेली जिससे दोनों खिलाड़ी बराबरी पर बने हुए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने 42 चाल के बाद बाजी ड्रॉ कराने पर सहमति जताई. इस तरह से 14 दौर के इस मुकाबले में चार दौर के बाद दोनों खिलाड़ी दो-दो अंक लेकर बराबरी पर हैं. जो भी खिलाड़ी पहले 7.5 अंक हासिल करेगा वह विश्व चैंपियन बनेगा.

विश्व चैंपियनशिप का मुकाबला खेल रहे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी 18 वर्षीय गुकेश ने बुधवार को तीसरी बाजी जीतकर बराबरी की थी. गुकेश ने मैच के बाद कहा,"बाजी जब समाप्ति की ओर बढ़ रही थी तब मेरे पास कुछ मौके थे लेकिन काले मोहरों से खेलते हुए आप इसी तरह के परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं."

गुकेश से जब सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,"अभी मैं केवल अच्छी चाल चलने पर ध्यान दे रहा हूं." चीन के 32 वर्षीय खिलाड़ी लिरेन ने पहली बाजी जीतकर अच्छी शुरुआत की थी. दूसरी बाजी ड्रॉ रही थी.

लिरेन ने कहा,"मैं किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता था. इससे मैं थोड़ा फायदे की स्थिति में रहा. अभी स्कोर बराबरी पर है काफी बाजियां खेली जानी बाकी हैं." उन्होंने कहा,"पिछली बाजी में हार से उबरने के लिए मुझे एक दिन के विश्राम का मौका मिला. मैं बहुत अच्छे मूड में हूं. विश्राम मिलने से मुझे फायदा हुआ."

अब जबकि क्लासिकल टाइम कंट्रोल से खेली जा रही इस प्रतियोगिता में 10 बाजियां बची हैं तब गुकेश पांचवें दौर में सफेद मोहरों से खेलने के कारण फायदे की स्थिति में हैं. लिरेन ने शुक्रवार को रानी के पास स्थित ऊंट को निशाना बनाकर जता दिया था कि वह गुकेश से अपनी तैयारी नहीं बल्कि कौशल के आधार पर मुकाबला करना चाहते हैं.

Advertisement

भारतीय खिलाड़ी ने भी चीनी खिलाड़ी की हर चाल का अच्छी तरह से आकलन करके मुकाबले को बराबरी पर बनाए रखा. यह बाजी आखिर में हाथी और प्यादों के साथ समाप्त हुई और दोनों खिलाड़ी अंक बांटकर खुश थे. विश्वनाथन आनंद एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप जीती है. उन्होंने अपने शानदार करियर में पांच बार यह कारनामा किया.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test: पिंक बॉल टेस्ट के लिए रिकी पोटिंग ने चुनी प्लेइंग XI, चौंकाते हुए इस 'चोटिल' खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prashant Kishor के खिलाफ एक और FIR दर्ज | Assam Coal Mine Accident में 3 की मौत, कई मजदूर फंसे
Topics mentioned in this article