Who is weightlifting Saikhom Mirabai Chanu? पेरिस ओलंपिक 2024 का आज (7 अगस्त) 12वां दिन है. देश के कई धुरंधर जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं. इस लिस्ट में पिछले बार की पदक विजेता मीराबाई चानू का भी नाम शामिल है. वह 49 किग्रा भारवर्ग में दावेदारी पेश करेंगी. 29 वर्षीय भारोत्तोलन से इसलिए भी ज्यादा उम्मीदें हैं क्योंकि वह पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में देश को रजत पदक दिला चुकी हैं. देश वासियों को इस बार उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. लोगों की इस बार चाह है कि वह देश के लिए गोल्ड मेडल अपने नाम करें.
आज रात 11 बजे शुरू हो चानू का मुकाबला
देश की दिग्गल महिला एथलीट मीराबाई चानू आज रात 11.00 बजे पदक के लिए मैदान में उतरेंगी. जारी टूर्नामेंट में उन्हें 49 किग्रा भारवर्ग में रखा गया है. पिछली बार भी उन्होंने 49 किग्रा भारवर्ग में ही चुनौती पेश की थी. इस दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया था.
चानू के नाम दर्ज है इतिहास
आपको जानकर हैरानी होगी कि चानू भारत की तरफ से भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली प्रथम महिला एथलीट हैं. 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उनका जलवा देखने को मिला था. उन्होंने यहां बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 49 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.
मणिपुर से रखती हैं ताल्लुक
मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त साल 1994 में भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर की राजधानी इंफाल में हुआ था. उनकी माता का नाम सैखोम ओंगबी तोम्बी लीमा है. लीमा का अपने ही क्षेत्र में एक दुकान है. इसके अलावा चानू के पिता का नाम साइकोहं कृति मैतेई है. साइकोहं पीडब्ल्यूडी में कार्यरत हैं.
चानू को बचपन से है भारत्तोलन में रूचि
चानू का बचपन से ही भारत्तोलन में रूचि रहा है. जब वह महज 12 साल की थीं. तब से उन्होंने भार उठाना शुरू कर दिया था. शुरुआती दौर में वह लकड़ियों के गठ्ठर से अभ्यास किया करती थीं.
पद्म श्री और राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित हैं चानू
साल 2018 के राष्ट्रमण्डल खेलों में विश्व कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह ने उन्हें 15 लाख रूपये की नकद धनराशि प्रदान की थी. इसके अलावा इसी साल उन्हें भारत सरकार की तरफ से पद्म श्री और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. 2020 में स्वर्ण पदक जितने पर उन्हें मणिपुर सरकार ने 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें- लक्ष्य सेन कैसे एक एक कर अपने विरोधियों को चटा रहे हैं धूल? खुल गया राज, मां का जादू पेरिस में भी चला