Jake Paul vs Mike Tyson Fight Video: 58 साल के माइक टायसन का जबरदस्त अंदाज, यूट्यूबर जैक पॉल को जड़ दिया थप्पड़

Jake Paul vs Mike Tyson Fight VIDEO VIRAL: माइक टायसन के तेवर और अंदाज 58 साल की उम्र में भी नहीं बदले हैं. जैक पॉल के खिलाफ रिंग में उतरने से पहले टायसन ने यूट्यूबर जैक पॉल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jake Paul vs Mike Tyson Fight: माइक टायसन के तेवर और अंदाज 58 साल की उम्र में भी नहीं बदले हैं. जैक पॉल के खिलाफ रिंग में उतरने से पहले टायसन ने यूट्यूबर जैक पॉल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है. जिसकी चर्चा खूब जोर-शोर से हो रही है. बता दें कि माइक टायसन और  जेक पॉल के मुकाबले का फैन्स बेसर्ब्री से इंतजार कर रहे हैं. महानतम एथलीटों में से एक माने जाने वाले दिग्गज मुक्केबाज का सामना यूट्यूबर जेक पॉल से होगा. मुकाबले से पहले अपने अंतिम फेस-ऑफ के दौरान, माइक टायसन ने जेक पॉल को थप्पड़ मारा, जिसके बाद उनके आस-पास के लोगों ने उन्हें अलग कर दिया, जिससे वे दोनों प्रतियोगी बन गए.सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स भी इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. 

माइक टायसन  (Mike Tyson Fight Video viral) के साथ छप्पड़ खना वाले  27 साल के यूट्यूबर से बॉक्सर बने पॉल ने जोर देकर कहा कि "टायसन के खुले हाथ के थप्पड़ से उन्हें चोट नहीं लगी, जिससे दर्शकों में अफरा-तफरी मच गई थी". 227.2 पाउंड वजन वाले पॉल ने कहा, "मुझे इसका अहसास भी नहीं हुआ - वह गुस्से में है..वह एक गुस्सैल व्यक्तित्व वाला आदमी है..पर वह  प्यारा थप्पड़ था दोस्त".

बता दें कि दोनों के बीच  15 नवंबर को फाइट होने वाली है. फैन्स इस फाइट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.दोनों के बीच फाइट टेक्सास के आर्लिंगटन स्थित एटी एंड टी स्टेडियम में होना है. 

Advertisement

दरअसल,  माइक टायसन (Mike Tyson Comeback) 19 साल के बाद रिंग में लौट रहे हैं.  साल 2005 में टायसन ने  केविन मैकब्राइड से हारने के बाद बॉक्सिंग छोड़ने का फैसला किया था.  20 साल की उम्र में वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल जीतने वाले सबसे युवा बॉक्सर टायसन ने अपने करियर में 58 में से 50 फाइट में जीत हासिल की है. अब एक बार फिर उनके फैंस को उम्मीद है कि 58 साल की उम्र में भी माइक टायसन पहले वाले अंदाज में ही नजर आएंगे. जैसा कि उन्होंने अंतिम फेस-ऑफ के दौरान दिखाया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack को लेकर Mallikarjun Kharge ने PM Modi से कर डाली क्या मांग?| Rahul Gandhi | Congress
Topics mentioned in this article