कभी-कभी मैदान पर ऐसी दहला देने वाली घटनाएं होती हैं कि यह रोंगटे खड़े कर देती हैं. इस कड़ी में एक इंडोनेशियाई फुटबॉलर (Foodballer died) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है, वह सन्न रह जा रहा है और इस वीडियो ने पूरी दुनिया के खेल जगत को स्तब्ध कर दिया है. दरअसल एक मैच के दौरान मैदान पर बिजली गिरी. यह सीधे खिलाड़ी पर गिरी और उसकी वहीं मौत हो गई, लेकिन यह पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया. तमाम खेलप्रेमी इस घटना के बारे में बात कर रहे हैं और अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय मीडिया कि रिपोर्ट के अनुसार इस फुटबॉलर का नाम सेपटैन रहारजा है. बैंडंग में सिलवैंगी स्टेडियम में खेले गए मैत्री मैच में यह प्राकृतिक हादसा शनिवार को हुआ. जब घटना हुई, तो मैच चल रहा था. अपने ऊपर बिजली गिरने के बाद ही फुटबॉलर जमीं पर गिर गया, लेकिन वह सांस ले रहा था. इसके बाद उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जल्द ही उसका निधन हो गया.
जब इस 35 वर्षीय खिलाड़ी पर बिजली गिरने का यह वीडियो तेजी से दुनिया भर में वायरल हो रहा है. और जो भी फैंस या लोग देख रहे हैं, वह हैरान हो जा रहे हैं. स्थानीय समय के अनुसार शाम चार बजकर बीस मिनट पर रहरजा पर बिजली गिरी. कुछ सेकेंड के लिए मैच रुका जरूर. और जैसे ही बाकी खिलाड़ियों की नजर साथी खिलाड़ी पर गई, तो वे उसकी ओर तेजी से दौड़ पड़े. नजदीक पहुंचने पर पता चला कि उसकी सांस चल रही है. ऐसे में रहारजा को तुरंत ही स्ट्रेचर पर लादकर बाहर ले जाया गया.