''ओलिंपिक बेईमानी की हद'', आग बबूला हुए देशवासी, विनेश फोगाट को बताया चैंपियन

Vinesh Phogat Disqualified from Olympics: विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिए जानें से देशवासी काफी निराश हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vinesh Phogat

Vinesh Phogat Disqualified from Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 से दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है. सुबह तक देश में खुशी की लहर थी कि देश की बेटी विनेश फोगाट भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला सकती हैं. मगर ज्यों-ज्यों दिन चढ़ा. यह खुशी गम में तब्दील हो गई. भारतीय ओलिंपिक संघ ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इसके पीछे की मुख्य वजह उनकी वजन रही. इस खबर की पुष्टि होते ही पूरे देश में दुःख की लहर दौड़ पड़ी. सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है- 

@sagarcasm नाम के शख्स ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा है, ''भारत के लिए 2024 ओलंपिक का सबसे बड़ा दुख.''

@GaganPratapMath नाम के शख्स ने लिखा है, ''विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है और ओलिंपिक से बाहर हो गई हैं. 50 किग्रा भारवर्ग में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण. क्या ये एक फाइनलिस्ट के साथ इंसाफ है? 2024 ओलिंपिक बेईमानी की हद और घटियापन की पराकाष्ठा हैं.''

@NarundarM नाम के खेल प्रेमी ने लिखा है, ''तुम पर गर्व है.''

Advertisement

@INCKerala का कहना है आप, ''आपने पहले ही हमारे दिलों में गोल्ड जीत लिया है 

@mufaddal_vohra के अनुसार एक खिलाड़ी के साथ बेहद क्रूर घटना हुई है.

Advertisement

बता दें विनेश ने सेमी फाइनल में क्यूबा की महिला पहलवान युस्नेलिस गुजमैन को शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश किया था. इससे पहले उन्होंने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जापान की महिला पहलवान युई सुसाकी और यूक्रेन की ओक्साना लिवाच के खिलाफ जीता था. 

यह भी पढ़ें- बेटी का मेडल छूटा, देश में हर दिल टूटा: PM मोदी बोले- तुम चैंपियनों की चैंपियन हो विनेश
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Blast को लेकर Mehbooba Mufti ने धार्मिक नेताओं से क्या अपील की ? | Red Fort | Jammu kashmir
Topics mentioned in this article