US Open: जेसिका पेगुला ने मिस्र की मेयर शेरिफ को 6-0 और 6-4 से दी शिकस्त

US Open: चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला ने मिस्र की मेयर शेरिफ को 6-0, 6-4 से शिकस्त देकर यूएस ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jessica Pegula
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चौथी वरीयता प्राप्त पेगुला ने मेयर शेरिफ को सीधे सेटों में हराकर यूएस ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया.
  • जेसिका पेगुला ने पहला सेट 6-0 से जीता और दूसरे सेट में 4-1 की बढ़त के बाद वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया.
  • सातवीं वरीयता प्राप्त जैस्मिन पाओलिनी ने क्वालीफायर डेस्टेनी ऐवा को 6-2, 7-6 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

US Open: चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला ने मिस्र की मेयर शेरिफ को 6-0, 6-4 से शिकस्त देकर यूएस ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. यह मुकाबला एक घंटे 15 मिनट तक चला. अब जेसिका पेगुला का सामना एन्ना ब्लिंकोवा से होगा, जिन्होंने पहले दौर के एक अन्य मुकाबले में यूलिया स्टारोडुबत्सेवा को 6-3, 6-1 से हराया. ऐश स्टेडियम में जेसिका पेगुला और मेयर शेरिफ के बीच खेले गए इस मुकाबले में पेगुला ने शानदार शुरुआत की. उन्होंने पहला सेट 6-0 से अपने नाम किया.

दूसरे सेट में, शेरिफ ने अपनी लय पकड़ी और अमेरिकी खिलाड़ी की सर्विस तोड़कर 4-1 की बढ़त बना ली. हालांकि, पेगुला ने अपनी लय वापस पाते हुए जीत दर्ज की. इस बीच, सातवीं वरीयता प्राप्त जैस्मिन पाओलिनी ने क्वालीफायर डेस्टेनी ऐवा को 6-2, 7-6(4) से हराकर यूएस ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया.

पहला सेट 6-2 से जीतने के बाद, पाओलिनी को दूसरे सेट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को हराने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सर्विस बचाकर सेट को टाईब्रेकर में पहुंचाया.

एक अन्य मुकाबले में न्यूयॉर्क में अपने करियर का 18वां मैच खेल रहीं विक्टोरिया अजारेंका ने कोर्ट नंबर 12 पर अमेरिकी क्वालीफायर हीना इनोउए को 7-6(0), 6-4 से शिकस्त दी.

अजारेंका ने दो घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में 35 विनर्स लगाए, जबकि इनोउए के 14 विनर्स थे. विंबलडन के बाद पहला मैच खेल रहीं अजारेंका ने थकान और मेन ड्रॉ डेब्यू करने वाली खिलाड़ी की चुनौती को पार करते हुए यूएस ओपन में अपनी 49वां करियर जीत दर्ज की.

अब दूसरे दौर में उनका सामना अनास्तासिया पावल्युचेंकोवा या दयाना यास्त्रेम्स्का से होगा.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट के दीवानों, देश में फुटबॉल का चढ़ने वाला है बुखार, मेसी की कप्तानी वाली टीम से जल्द होगा मुकाबला

Advertisement

Featured Video Of The Day
Patna Atal Path पर भारी बवाल, VVIP काफिले पर हमला, पुलिस पर पथराव-आगजनी, Firing और लाठीचार्ज
Topics mentioned in this article