चौथी वरीयता प्राप्त पेगुला ने मेयर शेरिफ को सीधे सेटों में हराकर यूएस ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया. जेसिका पेगुला ने पहला सेट 6-0 से जीता और दूसरे सेट में 4-1 की बढ़त के बाद वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया. सातवीं वरीयता प्राप्त जैस्मिन पाओलिनी ने क्वालीफायर डेस्टेनी ऐवा को 6-2, 7-6 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.