ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया सहित कई पहलवान धरने पर बैठे, फेडरेशन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

Bajrang Punia On WFI: बजरंग पुनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा,”फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है. कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं.

Boycott WFI President: भारत के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia), साक्षी मलिक (Sakshi Malik), विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगट (Vinesh Phogat) और अंशु मलिक (Anshu Malik) सहित कई पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं. इन खिलाड़ियों का आरोप है कि WFI अपने मनमाने नियमों से पहलवानों का उत्पीड़न कर रहा है. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा,”फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है. कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है. लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए? अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे.”

बजरंग पुनिया ने आगे लिखा,” खिलाड़ी पूरी मेहनत कर के देश को मेडल दिलाता हैं लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया. मनचाहे क़ायदे क़ानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है.”

Advertisement

हालांकि, अभी तक खिलाड़ियों ने यह साफ नहीं किया है कि उनकी मांगे क्या है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खिलाड़ी डब्ल्यूएफआई की कार्यप्रणाली से नाखुश हैं. बता दें, बृज भूषण सिंह मौजूदा समय में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं. फरवरी 2019 में वो तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए थे.बृज भूषण सिंह बीजेपी के लोकसभा सांसद है.

Advertisement

ये भी पढ़े- 

Babar Azam: बाबर को लेकर अज़रुद्दीन ने कह दी बड़ी बात, जानकर चौक जायेंगे आप

IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के संभावित 11, मध्यक्रम में खेल सकते हैं ईशान किशन

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
BREAKING: Jhansi College Fire Case पर 3 तरह की जांच जारी, Uttar Pradesh Special Team का गठन
Topics mentioned in this article