Tokyo Olympics: ओलंपिक में भारत के इन खिलाड़ियों ने जीता है मेडल, देखें पूरी लिस्ट

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का आगाज 23 जुलाई से होगा और 8 अगस्त को खेल के इस महाकुंभ का समापन होगा. एक बार फिर भारतीयों की उम्मीद भारतीय खिलाड़ियों से लगी है कि वो भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Tokyo Olympics: ओलंपिक में भारत के इन खिलाड़ियों ने जीता है मेडल, पूरी लिस्ट
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टोक्यो ओलंपिक का आगाज 23 जुलाई से
हॉकी में अबतक भारत ने जीते हैं 11 मेडल
नॉर्मन प्रिचर्ड ओलंपिक में भारत की ओर से पहला मेडल जीतने वाले खिलाड़ी

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का आगाज 23 जुलाई से होगा और 8 अगस्त को खेल के इस महाकुंभ का समापन होगा. एक बार फिर भारतीयों की उम्मीद भारतीय खिलाड़ियों से लगी है कि वो भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतेंगे. बता दें कि ओलंपिक के इतिहास में भारत ने अब तक कुल 28 मेडल जीते हैं, जिसमें 9 गोल्ड, 7 सिल्वर और 12 ब्रोन्ज मेडल हैं. भारत की ओर से सबसे पहला मेडल जीतने वाले खिलाड़ी नॉर्मन प्रिचर्ड थे, जिन्होंने 1900 पेरिस गेम्स में भारत के लिए ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था. नॉर्मन प्रिचर्ड ने 60 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 110 मीटर और 200 मीटर हर्डल रेस में अपनी भागिदारी दी थी.

Tokyo Olympics: ओलंपिक किट में सानिया मिर्जा ने किया बेजोड़ डांस, Video हुआ वायरल

वहीं, साल 1928 में एम्सटर्डम ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल हॉकी में मिला था. भारत ने ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड को और फाइनल में नीदरलैंड को हराकर ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना साकार किया था. भारतीय ओलंपिक के इतिहास में हॉकी में भारत को सबसे ज्यादा मेडल मिले हैं. हॉकी में भारत ने 11 मेडल जीते हैं, जिसमें 8 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज़ मेडल है. साल 1980 के बाद से अबतक भारतीय हॉकी टीम मेडल जीतने में नाकाम रही है. इस बार भारतीय हॉकी टीम अपने स्वर्णिंम इतिहास को दोहराने की कोशिश करेगी.

ओलंपिक में भारत के इन खिलाड़ियों ने जीता है मेडल

एथलेटिक्स में भारत-  नॉर्मन प्रिचर्ड (1900 पेरिस गेम्स- ब्रॉन्ज़ मेडल)

बॉक्सिंग में भारत- विजेंदर सिंह (2008 बीजिंग ओलंपिक,  ब्रॉन्ज़ मेडल), मैरी कोम, (2012 लंदन ओलंपिक, ब्रॉन्ज़ मेडल)

Advertisement

बैडमिंटन में भारत- साइना नेहवाल (2012 लंदन ओलंपिक, ब्रॉन्ज़ मेडल),  पीवी सिंधु (2016 रियो ओलंपिक,  सिल्वर मेडल)

Advertisement

हॉकी में 11 मेडल (8 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज़ मेडल)

1928 एम्सटर्डम ओलंपिक में भारतीय टीम को गोल्ड मेडल

1932 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में भारतीय टीम को गोल्ड मेडल

1938 बर्लिन ओलंपिक में भारतीय टीम ने जीता गोल्ड मेडल

1948 लंदन ओलंपिक में भारतीय टीम ने जीता गोल्ड मेडल

1952 हेल्सिंकी ओलंपिक में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल

1956 मेलबर्न ओलंपिक में भी भारतीय टीम ने जीता गोल्ड मेडल

1960 रोम ओलंपिक में भारतीय टीम ने जीता सिल्वर मेडल

1964 टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम ने जीता गोल्ड मेडल

1968 मेक्सिको ओलंपिक में भारतीय टीम ने जीता ब्रॉन्ज़ मेडल

1972 म्यूनिख ओलंपिक में भारतीय टीम ने जीता ब्रॉन्ज़ मेडल 

1980 मास्को ओलंपिक में भारतीय टीम ने जीता गोल्ड मेडल  

शूटिंग में भारत- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (2004 एथेंस ओलंपिक, सिल्वर मेडल), अभिनव बिंद्रा (2008 बीजिंग ओलंपिक, गोल्ड मेडल), विजय कुमार (2012 लंदन ओलंपिक, सिल्वर मेडल), गगन नारंग (ब्रॉन्ज़ मेडल, लंदन ओलंपिक)

Advertisement

रेसलिंग में भारत- दादासाहेब जाधव (1952 हेल्सिंकी ओलंपिक, ब्रॉन्ज़ मेडल), सुशील कुमार (2008 बीजिंग ओलंपिक, ब्रॉन्ज़ मेडल, 2012 लंदन ओलंपिक, सिल्वर मेडल), योगेश्वर दत्त (2012 लंदन ओलंपिक, ब्रॉन्ज़ मेडल) महिला पहलवान साक्षी मलिक (2016 रियो ओलंपिक, ब्रॉन्ज़ मेडल)- साक्षी पहली भारतीय महिला पहलवान हैं जिन्होंने रेसलिंग में भारत के लिए मेडल जीता है.

Advertisement

Tokyo Olympics में इन भारतीय पहलवानों पर रहेंगी नजर, इनसे है पदक की उम्मीदें

वेटलिफ्टिंग में कर्णम मल्लेश्वरी ने 2000 सिडनी ओलंपिक में 54 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था. मल्लेशवरी ओलंपिक में भारत की ओर से मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी.

टेनिस में 1996 एटलांटा ओलंपिक में भारत ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था. लिएंडर पेस ने कमाल का परफॉर्मेंस कर भारत को ब्रॉन्ज मेडल जीताया था. 

Featured Video Of The Day
India China Border: LAC पर Arunachal CM Khandu का करारा जवाब, चीन को लगेगी मिर्ची
Topics mentioned in this article