Tokyo Olympics में ऑस्ट्रेलिया की महिला स्वीमर ने किया करिश्मा, 7 मेडल जीतकर रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक एम्मा मैककॉन (Emma McKeon) ने टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में धमाल कर दिया है. वो एक ही ओलिंपिक में सात मेडल जीतने वाली दुनिया की पहली तैराक बन गई हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
महिला स्वीमर ने रचा इतिहास, एक ही ओलंपिक में जीता 7 मेडल

ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक एम्मा मैककॉन (Emma McKeon) ने टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में धमाल कर दिया है. वो एक ही ओलिंपिक में सात मेडल जीतने वाली दुनिया की पहली तैराक बन गई हैं. एम्मा ने टोक्यो ओलंपिक में 7 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. टोक्यो ओलिंपिक (Olympics) में ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक टीम ने जैसे ही गोल्ड मेडल जीता वैसे ही एम्मा के नाम यह रिकॉ़र्ड दर्ज हो गया है. इस ओलंपिक में एम्मा ने 4 गोल्ड मेडल सहित कुल 7 मेडल अपने नाम किए हैं. एम्मा मैककॉन सिंग्लस गेम में एक ही ओलंपिक में सात पदक जीतने वाली दुनिया की पहली महिला तैराक बनने का कारनामा कर दिखाया है.

PV Sindhu Bronze Medal Match: जानिए कौन है वह शटलर जो भिड़ेगी पीवी सिंधु से, किसमें कितना है दम

बता दें पुरूष तैराक के नाम ऐसा कमाल करने का रिकॉर्ड है लेकिन महिला में यह कारनामा पहली बार हुआ है. पुरूष तैराक माइकल फेल्प्स, मार्क स्पिट्ज और मैट बियोन्डी ने एक ही ओलंपिक खेलों में 7 मेडल जीते हैं. अमेरिका के माइकल फेल्प्स ने एक ही ओलंपिक में 7 गोल्ड मेडल जीतने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम बनाया हुआ है.

Advertisement
Advertisement

वहीं, एम्मा दुनिया की दूसरी महिला एथलीट हैं जिन्होंने एक ही ओलंपिक में 7 मेडल जीते हैं. इससे पहले ऐसा कारनामा साल 1952 के ओलंपिक में हुआ था जब रूस की जिमनास्ट मारिया गोरोखोव्स्काया ने एक ही ओलंपिक में 7 मेडल जीतने में सफल रहीं थी. 

Advertisement

Tokyo Olympics: दर्द के बाद भी रिंग में उतरे सतीश कुमार, हार के भी जीता दिल, लोगों ने कहा- सलाम है आपको...

Advertisement

बता दें कि इस ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया की तैराकी टीम का परफॉ़र्मेंस शानदार रहा है. महिला स्वीमर ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी को 23.81 सेकंड में पूरा कर गोल्ड मेडल जीतने का कमाल कर दिखा था. वह इससे पहले 100 मीटर फ्रीस्टाइल का भी गोल्ड मेडल अपने नाम करने में सफल रही हैं. सोशल मीडिया पर मैककॉन की चर्चा हो रही है.

VIDEO: शुक्रवार को पदक सुनिश्चित करने के बाद लवलिना के घर में जश्न का माहौल है.  

Featured Video Of The Day
NDTV Lead Story: सावधान! आंख बंद कर भरोसा न करना, बड़े धोखे हैं Google Map की राह में
Topics mentioned in this article