भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Hockey Team) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) कांस्य पदक के मुकाबले में ब्रिटेन से 3 . 4 से हार गई है लेकिन हार के भी भारतीय महिला टीम ने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है. मैच के दौरान भारत की ओर से गुरजीर कौर ने 2 गोल और एक गोल वंदना कटारिया ने किया है. गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) और वंदना कटारिया (Vandana Katariya) ने शानदार परफॉर्मेंस कर भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया है. दोनों खिलाड़ियों ने इस दवाब वाले मैच में भारत के लिए गोल किया. खासकर गुरजीत ने भारत की ओर से पहला गोल करके भारती महिला टीम में जोश भर दिया था. गुरजीत ने भारत की ओर से पहला गोल पेनल्टी कॉर्नर के तहत किया. उस समय भारतीय टीम 2-0 से ब्रिटेन से पिछड़़ रही थी. गुरजीत ने मुश्किल भरे समय में पेनाल्टी से मिले मौके को गोल में बदलकर भारत के लिए उम्मीद जगा दी. इसके बाद भी भारत की ओर से दूसरा गोल गुरजीर ने ही किया. गुरजीत ने दूसरा गोल भी पेनल्टी कॉर्नर के तौर पर भारत के लिए किया. दोनों गोल करके गुरजीक ने भारत को मुकाबले में वापस ला कर खड़ा कर दिया था. दूसरे क्वार्टर में भारतीय महिला टीम ब्रिटेन के बराबर पहुंच गई थी.
तीसरे क्वार्टर में वंदना ने कमाल किया और फील्ड गोल करके भारत को बढ़त दिला दी थी. वंदना का यह गोल इतना कमाल का था कि ब्रिटेन की महिला खिलाड़ी चौंक सी गईं थी. वंदना की इस गोल की तारीफ पूरा सोशल मीडिया पर कर रहा है. वंदना के गोल ने भारत को शानदार कमबैक कराया था. हालांकि बाद में समय में ब्रिटेन की खिलाड़ियों ने आक्रमक खेल खेला जिसके कारण भारतीय महिला टीम तीसरे क्वार्टर में शुरुआती 5 मिनट में अंदर ही गोल खासकर पिछड़ गई. इसके साथ ही स्कोर 3-3 की बराबरी पर पहुंच गया था. इसके बाद ब्रिटेन की टीम ने चौथा गोल पेनल्टी कॉर्नर में करके स्कोर को भारत के स्कोर से बराबर कर लिया. इसके बाद मैच का पूरा रूख ही बदल गया. आखिर में ग्रेट ब्रिटेन की टीम 4-3 से यह मैच हार गई. बता दें कि गुरजीत कौर ने ओलंपिक में 4 गोल करके जता दिया कि वो भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए कितनी बड़ी खिलाड़ी हैं.
भले ही मैच हारा लेकिन जीत लिया दिल
भले ही भारतीय महिला हॉ़की टीम को हार का सामना करना पडा़ है लेकिन ओलंपिक के इतिहास में पहली बार ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलकर हर भारतीयों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर भारतीय महिला खिलाड़ियों की जमकर तारीफ हो रही है.
हार के भी रचा इतिहास
भारतीय महिला हॉकी टीम भले ही हार गई लेकिन टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल का परफॉर्मेंस कर सभी को हैरान कर दिया है. भारतीय महिला टीम लगातार दो ओलंपिक में क्वालीफाई किया और दूसरे ओलंपिक में नंबर 4 पर पहुंचकर यकीनन इतिहास रच दिया है. हॉकी महिला वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय महिला टीम चौेथे नंबर पर पहुंच गई है जो अपने-आप में भारतीय महिला हॉकी के स्वर्णिम अध्याय को दर्शाता है. इससे पहले कभी भी भारतीय महिला टीम नंबर 4 रैंकिग पर नहीं पहुंची थी.
VIDEO: लवलीना ने भारत के लिए ओलिंपिक में कांस्य पदक सुनिश्चित किया.