Tokyo Olympics: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, दो ओलिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं

Tokyo Olympics PV Sindhu Bronze Medal Match : भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) भले ही गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई हैं लेकिन ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीतने में सफल हो गई हैं. सिंधु ने दोनों सेटों में चीन की शटलर हे बिंगजिआओ (He Bing Jiao) को 21-13 और दूसरा सेट 21-15 से जीतकर इतिहास रच दिया है. रियो ओलंपिक में भी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पीवी सिंधु की जीत

Tokyo Olympics PV Sindhu Bronze Medal Match : भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) भले ही गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई हैं लेकिन ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीतने में सफल हो गई हैं. सिंधु ने दोनों सेटों में चीन की शटलर हे बिंगजिआओ (He Bing Jiao) को 21-13 और दूसरा सेट 21-15 से जीतकर इतिहास रच दिया है. रियो ओलंपिक में भी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था. सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में पदक जीकर ऐतिहासिक कमाल भी कर दिखाया है. सिंधु  भारत की इकलौती ऐसी महिला खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम अब ओलंपिक में  दो व्यक्तिगत मेडल जीतने का अनोखा कमाल दर्ज है. रियो ओलंपिक में भी सिँधु ने कमाल का परफॉर्मेंस दिखाया था. सिंधु के पदक जीतने के साथ ही भारत को अब ओलंपिक में दो मेडल आ गए हैं. 

सिंधु के जीत के साथ ही हर तरफ बधाईयों का दौर शुरू हो चुका है.

Tokyo Olympics: ट्रेनिंग के लिए रोजाना 120 किमी का सफर तय करती थीं पीवी सिंधु, जानें 5 खास बातें

Advertisement
Advertisement
Advertisement

दोनों सेट मेें सिंधु को मिली जीत

पीवी सिंधू ने विरोधी खिलाड़ी बिंगजयाओ को पहले गेम में 21-13 से हराया. शुरू से ही सिंधु ने आक्रमक अंदाज में विरोधी शटलर के खिलाफ खेलती नजर आई. यही कारण रहा कि चीनी शटलर को ज्यादा मौके नहीं मिले. सिंधु ने अपने पहले ही गेम में दिखा दिया था कि आज उन्हीं का दिन होने वाला है

Advertisement

दूसरे गेम में भी पीवी सिंधु ने बढ़त बनाने का काम किया है. इस मैच में सिंधु पुरानी गलतियों को नही दोहरा रही है. एक समय  स सिंधु चीन की खिलाड़ी से 7-5 से आगे चल रही थी लेकिन बिंगजिआओ ने गेम में वापसी की और सिंधु के बढ़त को कम करने की कोशिश करती दिंखीं. दूसरे गेम के हाफ में सिंधु 11-8 से आगे चल रही हैं. हाफ गेम के बाद चीन की शटलर ने वापसी करते हुए स्कोर को 11-11 पर लाकर खड़ा कर दिया है.

लेकिन इसके बाद सिंधु ने जबरदस्त वापसी की और अपने शानदार तेज स्मैश से विरोधी शटलर को खूब परेशान करने में सफल रही. कुछ ही समय में सिंधु ने फिर से बढ़त बना ली. आखिर में सिंधु ने दूसरा सेट 21-15 से जीतकर इतिहास रच दिया.

Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid Clash पर क्या बोलीं Kangana Ranaut?
Topics mentioned in this article