Tokyo Olympics: अतनु दास ने शूट ऑफ में लगाया 'परफेक्ट 10' पर निशाना, ऐसे उछल गईं दीपिका- Video

Tokyo Olympics में ऑर्चर दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और उनके पति अतनु दास (Atanu das) ने व्यक्तिगत स्पर्धा में शानदार परफॉर्मेंस किया और प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अपने पति के परफेक्ट 10 को देखकर उछल पड़ीं दीपिका

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में ऑर्चर दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और उनके पति अतनु दास (Atanu das) ने व्यक्तिगत स्पर्धा में शानदार परफॉर्मेंस किया और प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल हो गए हैं. अतनु दास ने जहां दो बार के ओलिंपिक चैंपियन कोरियाई तीरंदाज ओह जिन हयेक (Oh Jin Hyek) को शूट ऑफ में हराकर अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रहे. वहीं. दूसरी ओर दीपिका कुमारी ने प्री क्वार्टर फाइनल्स यानी अंतिम 16 में एंट्री करने में कामयाबी पाई है. दीपिका ने अमेरिका की जेनिफर मुचिनो को हराकर राउंड ऑफ़ 16 में जगह बना. अब सभी की नजर दोनों के अंतिम 16 मुकाबले पर है. 

Tokyo Olympics: अतनु दास की यह जीत है बेहद खास, 2 बार के ओलंपिक चैंपियन को 'शूट ऑफ' में हराया, प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Advertisement

अतनु ने लगाया परफेक्ट 10 का स्कोर तो उछल पड़ीं दीपिका
बता दें कि अतनु दास और जिन हयेक के मुकाबले के दौरान दर्शक दीर्घा में अपने पति का हौसला बढ़ाने दीपिका भी पहुंची थीं. जब जिन हयेक के खिलाफ शूट ऑप में अतनु ने परफेक्ट 10 का स्कोर किया तो दर्शक दर्घा में बैठी दीपिका की मानों खुशी का ठीकाना ही नहीं रहा. वो अपनी जगह उछल गई. दीपिका मैच के दौरान अतनु का खूब हौसला बढ़ाया. सोशल मीडिया पर दीपिका के रिएक्शन वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स भी दोनों की जोड़ी को आगे के मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

Tokyo Olympic: मैच से पहले महिला खिलाड़ी को कोच ने मारे थप्पड़, Video देख उड़ जाएंगे आपके होश

Advertisement

दोनों की लव स्टोरी हैं बेहद ही दिलचस्प (Deepika Kumari Atanu Love Story)
साल 2008 में पहली बार दोनों टाटा आर्चरी अकेडमी में मिले थे. दोनों की अकेडमी के शुरूआती समय में ज्यादा बात नहीं होती थी. दोनों के बीच तकरार हमेशा बनी रहती थी. लेकिन यह तकरार कुछ दिनों के बाद दोस्ती में बदल गई. दोस्ती होनों के बाद दोनों ने एक दूसरे को समझा और आर्चरी के खेल में दोनों ने एक दूसरे को खूब सपोर्ट करना शुरू कर दिया. आखिर में यह दोस्ती प्यार में कब बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला.

अकेडमी के दौरान दोनों प्रतियोगिता खेलने एक दूसरे के साथ ही सफर करते हुए जाते थे. एक साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के बाद दोनों को एहसास हुआ कि अब यह दोस्ती प्यार में बदल गई है. 30 जून, 2020 को दोनों आखिरकार शादी के बंधन में बंध जाते हैं. साल 2018 में ही दोनों ने अपने प्यार को समझ कर शादी का फैसला कर लिया था. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: जाट और पूर्वांचली, दिल्ली की सियासत किस ओर चली?
Topics mentioned in this article