Tokyo Olympics: कोच ने Live इंटरव्यूू में कर दिया प्रपोज, महिला खिलाड़ी के ऐसे उड़ गए होश, देखें Video

Tokyo Olympics अपने चरम पर पहुंच चुका है. ओलंपिक में जहां खिलाड़ी अपने हैरत भरे अंदाज से सभी को हैरान करने में सफल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कोच भी अपनी कुछ हरकतों से खेल प्रमियों को चौंकाने में पीछे नहीं रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Tokyo Olympics: कोच ने Live इंटरव्यूू में कर दिया प्रपोज

Tokyo Olympics अपने चरम पर पहुंच चुका है. ओलंपिक में जहां खिलाड़ी अपने हैरत भरे अंदाज से सभी को हैरान करने में सफल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कोच भी अपनी कुछ हरकतों से खेल प्रमियों को चौंकाने में पीछे नहीं रहे हैं. अब अर्जेंटीना की फेंसर मारिया बेलेन मॉरिस के कोच ने ऐसी हरकत की है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. दरअसल हुआ ये कि अर्जेंटीना (Argentine) की मारिया बेलेन पेरेज मॉरिस (Maria Belen Perez Maurice) ओलंपिक में महिला तलवारबाजी के पहले ही राउंड में मेडल की रेस से बाहर हो गईं, जिसके कारण वो काफी दुखी नजर आई. मेडल की रेस से बाहर होने के कारण वो काफी हताश थी. मारिया अपनी हार और हताशा को लेकर मैच के बाद इंटरव्यू दे रहीं थी, तभी उनके कोच ने लाइव इंटरव्यू के दौरान पीछे से उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Olympics Video Viral) हो रहा है.

PV Sindhu Bronze Medal Match: जानिए कौन है वह शटलर जो भिड़ेगी पीवी सिंधु से, किसमें कितना है दम

Advertisement

कोच को प्रपोज करता देखकर खुद मारिया हैरान और चौंक गई. कोच के द्वारा प्रपोज किए जाने के बाद मारिया ने भी हामी भर दी. सोशल मीडिया पर कोच द्वारा प्रपोज करने वाला यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि मारिया को अपने पहले मुकाबले में हंगरी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

Tokyo Olympics में ऑस्ट्रेलिया की महिला स्वीमर ने किया करिश्मा, 7 मेडल जीतकर रचा इतिहास

बता दें कोच के इस हरकत ने जहां इंटरनेट पर धूम मचा दी है तो वहीं इसी ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया तैराक आरिएरने टिटमस ने 400 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल जीता था तो उनके कोच ने दर्शक दीर्घा में जिस तरह से इसका जश्न मनाया था वो भी काफी वायरल हुआ था.

Advertisement

Tokyo Olympic: मैच से पहले महिला खिलाड़ी को कोच ने मारे थप्पड़, Video देख उड़ जाएंगे आपके होश

Advertisement

इसके अलावा जूडो प्लेयर मार्टिना ट्रैजडोस (Martyna Trajdos) के कोच उस वक्त चर्चा में आए जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें मार्टिना के कोच मैच से पहले उन्हें थप्पड़ मारते हुए दिखाई दिए थे. इस बार का आलंपिक खिलाड़ियों के अलावा कोचों के लिए भी खास रहा है. 

VIDEO: शुक्रवार को पदक सुनिश्चित करने के बाद लवलिना के घर में जश्न का माहौल है.  

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?
Topics mentioned in this article