टोक्यो की धरती पर लहराया भारतीय झंडा, ऐसे भावुक हुए नीरज, सहवाग बोले- 'रोंगटे खड़ा कर देने वाला- Video

Neeraj chopra javelin thrower: टोक्यो ओलंपिक में आखिरकार भारत के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया.  भारतीय एथलेटिक्स के इतिहास में यह ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत को पहला मेडल मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नीरज चोपड़ा हुए इमोशनल

Neeraj chopra javelin thrower: टोक्यो ओलंपिक में आखिरकार भारत के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया. भारतीय एथलेटिक्स के इतिहास में यह ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत को पहला मेडल मिला है. बता दें कि सोशल मीडिया पर हर तरफ से नीरज को (Neeraj Chopra) इतिहास रचने के लिए बधाई मिल रही है. भारत के जेवलिन थ्रोअर (Javelin Throw) नीरज ने पहली ही कोशिश में 87.03 मीटरल भाला फेंका था तो वहीं दूसरी कोशिश में 87.58 की दूरी तक खुद को गोल्ड मेडल की दौड़ में सबसे आगे कर लिया. नीरज के इस कारनामें के बाद दूसरा एथलीट इतनी दूरी तक पूरे इवेंट में भाला नहीं फेंक पाया और आखिर में भारत के नीरज ने ऐतिहासिक कमाल करने हुए गोल्ड मेडल जीत लिया.

Neeraj Chopra ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंकने के बाद दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हो रहा Video

Advertisement

फाइनल इवेंट के बाद जब मेडल लेने का समय आया तो पोडियम में चढ़ते हुए नीरज भावुक नजर आ रहे थे. इतना ही नहीं जब भारतीय झंडा दूसरे देश के झंडे से ज्यादा ऊंचा लहरा रहा था तो उस देखकर भारतीय एथलीट के आंखों में आंसू भी नजर आए. 

Advertisement
Advertisement

जब नीरज को गोल्ड मेडल मिला तो भारतीय एथलीट ने अपने कोच की ओर देखकर अपने मेडल को प्रदर्शित किया. इसके बाद जब वो पोडियम पर ही थे तो भारत का राष्ट्रगान बजा,  इस दृश्य को देखकर हर एक भारतीय भावुक नजर आए. खुद नीरज भी गर्व से सीना चौड़ा करके अपने देश के राष्ट्रगान को सुनकर देशभक्ति में डूबे नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर गोल्ड लेते समय का वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है.

Advertisement

नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतते ही बना नया रिकॉर्ड, 125 साल के इतिहास में पहली बार ओलंपिक में भारत को 7 मेडल

भारतीय एथलीट नीरज के ऐतिहासिक कारनामें को देखकर वीरेंद्र सहवाग भी खुश नजर आए हैं. सहवाग ने ट्वीट कर इस मौके को असाधारण कहा है. अपने ट्वीट में पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने लिखा, ''रोंगटे खड़ा कर देने वाला, एक ओर भारत का टेस्ट मैच चल रहा है और जिस तरह से आज हम कमलप्रीत, रवि, बजरंग, सिंधु और नीरज चोपड़ा को उत्साहित करने के लिए अपनी टीवी पर चिपके हुए थे, यह @ओलंपिक अन्य खेलों के प्रति रुचि में एक आदर्श बदलाव का प्रतीक है, इन कुछ क्षणों में वास्तव में क्रिकेट गया तेल लेने का एहसास हुआ है.'

Featured Video Of The Day
BJP District President Polls: यूपी में BJP संगठन का चुनाव, आज से जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन शुरू
Topics mentioned in this article