भारत ने थाईलैंड के इम्पैक्ट एरीना में रविवार को खेले गए थॉमस कप 2022 (Thomas Cup 2022) के फाइनल मैच में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर इतिहास रच दिया है. इस टूर्नामेंट में पहली बार खिताबी जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम ने इंडोनेशिया को 3-0 से एकतरफा मात दी. श्रीकांत किदांबी (Srikanth Kidambi) ने जोनाथन क्रिस्टी को सीधे सेटों में 21-15, 23-21 से हराकर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की. इससे पहले, भारत के पास 2-0 की लीड मौजूद थी, जिसमें सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मोहम्मद अहसन और केविन संजय सुकमुल्जो की जोड़ी पर 18-21, 23-21, 21-19 से जीत हासिल की थी. पुरुष सिंगल्स के पहले मैच में लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने इंडोनेशिया के एंथोनी गिनटिंग को हराकर 1-0 से बढ़त दिलाने का काम किया था.
History Moment: श्रीकांत ने जीत के बाद ऐसे मनाया जश्न, विरोधी खिलाड़ी घुटनों के बल बैठ गया- Video
भारत की शानदार की जीत के बाद दुनिया भर से भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम के लिए बधाई और शुभकामनाओं के संदेश आ रहे हैं. फैंस से लेकर खेल जगत और सेलिब्रिटिज सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की इस जीत का जश्न मना रहे हैं.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया! भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश खुश है! हमारी सफल टीम को बधाई और भविष्य के टूर्नामेंट के लिए उन्हें शुभकामनाएं. यह जीत कई उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी."
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय टीम को थॉमस कप 2022 के चैंपियन बनने पर ढेरों शुभकामनाएं दी. इसके अलावा उन्होंने पूरी टीम के लिए 1 करोड़ के इनाम का ऐलान किया.
टोक्यो ओलंपिक्स की सिल्वर मेडल विजेता साइखोम मीराबाई चानू ने भी ट्विटर पर टीम इंडिया को बधाई दी. इसी के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने भारतीय बैडमिंटन टीम की जीत का जश्न मनाया.
यह भी पढ़ें: भारत ने रचा इतिहास, 3-0 से फाइनल जीत पहली बार जीता प्रतिष्ठित थॉमस कप बैडमिंटन खिताब
आईपीएल की टीमों ने भी सोशल मीडिया पर भारतीय बैडमिंटन टीम के लिए प्यार दिखाया और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.