Kho Kho World Cup 2025: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, कपिल देव और धोनी की तरह छा जाना चाहते हैं प्रतीक और प्रियंका

Kho Kho World Cup 2025: खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय खो-खो महासंघ और अंतर्राष्ट्रीय खो-खो महासंघ ने भारतीय पुरुष और महिला टीमों का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान

Kho Kho World Cup 2025: खो-खो वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 13 जनवरी से हो रहा है. टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा. आगामी टूर्नामेंट से करीब चार दिन पहले भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) और अंतर्राष्ट्रीय खो-खो महासंघ (आईकेकेएफ) ने भारतीय पुरुष और महिला टीमों का ऐलान कर दिया है. खो-खो वर्ल्ड कप में पुरुष टीम की अगुवाई प्रतीक विकार करेंगे. वहीं महिला टीम की कमान प्रियंका इंगले के हाथों में रखी गई है. 

राजधानी दिल्ली में खेला जाएगा खो-खो वर्ल्ड कप 2025

खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के सभी मुकाबले 13 जनवरी से 19 जनवरी के बीच राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे. जहां पहले संस्करण में पुरुषों की 20, जबकि महिलाओं की 19 टीमें एक दूसरे से टकराने के लिए तैयार हैं. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दुनियाभर के 23 देशों की कुल 39 टीमें हिस्सा लेंगी. 

एमएस धोनी और कपिल देव हैं प्रतीक और प्रियंका के रोल मॉडल

प्रतीक विकार और प्रियंका इंगले के रोल मॉडल और कोई नहीं, बल्कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव और एमएस धोनी हैं.  प्रतीक ने NDTV के साथ खास बातचीत करते हुए कहा, 'मेरा मानना है एक खिलाड़ी से ज्ञान लेने के बजाय हमें सबसे कुछ सीखना चाहिए. मैंने सुना था कपिल देव ने 1983 में लड़ना सिखाया था. उस दौरान जब वेस्टइंडीज की टीम डोमिनेट कर रही थी. वह उनके ऊपर पूरी तरह से हावी हो गए थे. उनके बाद मैं सौरव गांगुली को फॉलो करता हूं. 2003 में टीम को फाइनल तक लेकर गए. उन्होंने अपनी पूरी टीम बनाई थी. टीम को वह लीड करते थे और खिलाड़ियों को बैक करते थे. मौजूदा समय में धोनी हैं. वह टीम में नए आईडिया लेकर आए.'

Advertisement

महिला कप्तान प्रियंका इंगले का भी कुछ ऐसा ही विचार है. उन्होंने अपने पसंदीदा कप्तान के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, 'मैं एमएस धोनी को फॉलो करती हूं. वह अपने सारे खिलाड़ियों को जिस तरह से मोटिवेट करते हैं. उसे मैंने अच्छी तरह से देखा है. मैं अपनी टीम की कप्तान चुनी गई हूं तो मैच के दौरान वैसे ही मैं अपने खिलाड़ियों को मोटिवेट करूंगी.'

Advertisement

खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के लिए कुछ इस प्रकार है पुरुष और महिला टीमें 

टीम इंडिया (पुरुष): प्रतीक वाइकर (कप्तान), प्रबानी सबर, मेहुल, सचिन भारगो, सुयश गर्गटे, रामजी कश्यप, शिवा पोथिर रेड्डी, आदित्य गणपुले, गौतम एम.के., निखिल बी, आकाश कुमार, सुब्रमणि वी., सुमन बर्मन, अनिकेत पोटे और एस. रोकेसन सिंह. 

Advertisement

स्टैंडबाय: अक्षय बंगारे, राजवर्धन शंकर पाटिल और विश्वनाथ जानकीराम.

टीम इंडिया (महिला): प्रियंका इंगले (कप्तान), अश्विनी शिंदे, रेशमा राठौड़, भीलर देवजीभाई, निर्मला भाटी, नीता देवी, चैथरा आर., सुभाश्री सिंग, मगई माझी, अंशू कुमारी, वैष्णवी बजरंग, नसरीन शेख, मीनू, मोनिका और नाजिया बीबी. 

Advertisement

स्टैंडबाय: सम्पदा मोरे, रितिका सिलोरिया और प्रियंका भोपी.

यह भी पढ़ें- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे, प्रणय का सफर समाप्त


 

Featured Video Of The Day
Budget 2025: Lucknow वाले बजट से खुश या नाखुश? | Income Tax Slab | Nirmala Sitaraman
Topics mentioned in this article