Tata Steel Chess 2024: गुकेश एक बार फिर से जीते, संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंचे

Tata Steel Chess 2024: भारत के विदित गुजराती के 5.5 अंक हैं. वीरवार को सिर्फ तीन बाजियों के नतीजे निकले.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विज्क आन जी (नीदरलैंड):

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वीरवार को यहां टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के 10वें दौर में जर्मनी के एलेक्जेंडर डोनचेंको के खिलाफ जीत दर्ज की. टूर्नामेंट में गुकेश की यह पांचवीं जीत है. उन्होंने दो मैच गंवाए हैं. गुकेश के संभावित 10 में से 6.5 अंक हैं और वह संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव भी कड़े मुकाबले में मैक्स वारमेरडैम का हराने के बाद गुकेश के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं.

यह भी पढ़ें:

Ind vs Eng 1st Test: कुछ ऐसे उपहास का विषय बन गया 'बैजबॉल', सोशल मीडिया कर रहा जमकर खिंचाई

Ind vs Eng 1st Test: "बैजबॉल को छोड़िए, यह जैसबॉल है", यशस्वी ने चुराया पहले दिन का आकर्षण, तो फैंस हुए फिदा

साल के पहले सुपर टूर्नामेंट में जब तीन दौर का खेल बाकी है. तब भारत के आर प्रज्ञानंद और स्थानीय दावेदार अनीष गिरी छह अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. भारत के विदित गुजराती के 5.5 अंक हैं. वीरवार को सिर्फ तीन बाजियों के नतीजे निकले.  गुजराती और प्रज्ञानंद की बाजी ड्रॉ रही. गुकेश और अब्दुसत्तारोव ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज की. गुकेश ने जहां आसान जीत दर्ज की तो वहीं नीदरलैंड के अब्दुसत्तारोव को लगातार दूसरी बाजी में 110 चाल से अधिक तक जूझना पड़ा

साथ ही खेले जा रहे चैलेंजर वर्ग में लियोन ल्यूक मेंडोनका ने अमेरिका के हेन्स मोक नीमैन से ड्रॉ खेला. मेंडोनका दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. उनके 6.5 अंक हैं और वह शीर्ष पर चल रहे माक्र आंद्रिया (7.5 अंक) से एक अंक पीछे हैं जिन्होंने नीदरलैंड के एलिन रोबर्स को हराया. डी हरिका ने तुर्की के यिलमाज मुस्तफा के साथ अंक बांटे जबकि दिव्या देशमुख ने बेल्जियम के डेनियल डार्डा से ड्रॉ खेला.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Bhojpuri में अश्लील गानों को लेकर खेसारी लाल का कबूलनामा | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article