Tata Open Maharashtra 2023: रामकुमार और मुकुंद हारे, एकल में भारतीय चुनौती समाप्त

Tata Open Maharashtra 2023: टाटा ओपन (Tata Open) भारत का सबसे बड़ा एटीपी (ATP) टूर्नामेंट है लेकिन मेजबान देश के खिलाड़ी प्रतियोगिता में मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Tata Open Maharashtra 2023: भारतीय चुनौती समाप्त हो गई

Tata Open Maharashtra 2023: रामकुमार रामनाथन (Rajkumar Ramnathn) तीसरे और निर्णायक सेट में मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे जबकि शशि कुमार मुकुंद (Shashi Kumar Mukund) को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा जिससे मंगलवार को यहां टाटा ओपन महाराष्ट्र (Tata Open Maharashtra) के पुरुष एकल वर्ग में पहले दौर में ही भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. क्वालीफायर के जरिए मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले रामकुमार ने पहले सेट में अपनी सर्व और वॉली से दुनिया के 62वें नंबर के खिलाड़ी पेड्रो मार्टिनेज पर दबदबा बनाया लेकिन इसके बाद उन्होंने स्पेन के खिलाड़ी को वापसी करने का मौका दे दिया जिसने दो घंटे और 28 मिनट में 3-6 7-5 6-3 से जीत दर्ज की. दुनिया के 340वें नंबर के खिलाड़ी के साथ विश्व रैंकिंग में देश का शीर्ष एकल खिलाड़ी होने के कारण मुकुंद को वाइल्ड कार्ड दिया गया था. उन्होंने फ्लावियो कोबोली को बेसलाइन पर कड़ी टक्कर दी लेकिन इटली के खिलाड़ी ने अहम मौकों पर अंक जुटाते हुए एक घंटा और 38 मिनट में 6-4 7-5 की जीत के साथ भारतीय खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया. किशोर मानस धामने और सुमित नागल को भी वाइल्ड कार्ड से टूर्नामेंट में प्रवेश मिला था. इन दोनों को भी सोमवर को पहले दौर के मुकाबले में हार का समाना करना पड़ा. टाटा ओपन (Tata Open) भारत का सबसे बड़ा एटीपी (ATP) टूर्नामेंट है लेकिन मेजबान देश के खिलाड़ी प्रतियोगिता में मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे.

दिन के अन्य मुकाबलों में नीदरलैंड के टिम वान रिथोवेन ने मालदोवा के राडू अल्बोट को 6-4 6-4 से हराया जबकि आठवें वरीय रूस के अस्लान करात्सेव ने पाब्लो अंदुजार को 6-1 6-3 से शिकस्त दी. पुरुष युगल में जीवन नेदुनचेझियान और श्रीराम बालाजी की जोड़ी ने मेजबान देश की दो जोड़ियों के बीच हुए पहले दौर के मुकाबले में पूरव राजा और दिविज शरण की वाइल्ड कार्ड धारक जोड़ी को 6-4 6-3 से हराया. इससे पहले मार्टिनेज जब मैच जीतने के लिए सर्विस कर रहे थे तब दर्शकों की हौसलाअफजाई के बीच रामकुमार ने वापसी की कोशिश की लेकिन 30-30 के स्कोर पर फोरहैंड शॉट बाहर मार गए. रामकुमार ने मैच प्वाइंट बचाया जब मार्टिनेज ने फोरहैंड नेट पर मारा. मार्टिनेज ने हालांकि वॉली पर अंक जुटाकर मुकाबला जीत लिया. रामकुमार को शुरुआत में अपनी पहली सर्विस के साथ जूझना पड़ा लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने अधिकांश अंक सर्व और वॉली से जुटाए. मार्टिनेज ने अपने मजबूत फोरहैंड से अंक हासिल किए और अपने रिटर्न से रामकुमार को परेशान करने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें: 

“भारत के खिलाफ WTC Final जीतना न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि”, इस स्टार गेंदबाज ने कहा

ऋषभ पंत के लिए टीम इंडिया का स्पेशल #GetWellSoon मैसेज, देखिए BCCI का ये इमोशनल Video

“अगर मैं फेल हुआ तो..”, फिर Yo-Yo टेस्ट अनिवार्य होने पर विराट कोहली का ये Video इंटरनेट पर छाया

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor ने बढ़ाई PM Modi की धाक, IANS Matrize Survey में जनता ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article