दिग्गज धावक हैले गेब्रेसेलासी बने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2022 के इंटरनेशनल इवेंट एंबेस्डर

विश्व का प्रतिष्ठित वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन  एक विश्व एथलेटिक्स एलीट लेबल रोड रेस है. इसका आयोजन इस साल रविवार 16 अक्टूबर को होगागा. युगांडा के हाफ मैराथन विश्व रिकॉर्ड धारक जैकब किप्लिमो इवेंट के 17 वें संस्करण के लिए हिस्सेदारी की पुष्टि कर चुके धावकों में से सबसे बड़ा आकर्षण होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
नई दिल्ली:

डिस्टेंस रनिंग के इतिहास के सबसे बड़े धावकों में से एक- हैले गेब्रेसेलासी अगले महीने आयोजित किए जाने वाले वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2022 के इंटरनेशनल इवेंट एंबेसडर होंगे.  रेस प्रमोटर्स प्रोकैम इंटरनेशनल ने वीरवार को यह घोषणा की. बता दें कि इथियोपियन धावक ने अपने शानदार करियर में लगातार दो बार ओलिंपिक (1996 और 2000) में 10,000 मीटर का स्वर्ण और आठ विश्व चैंपियनशिप इंडोर और आउटडोर ट्रैक खिताब 1500 मीटर से 10,000 मीटर जीते हैं. हैले गेब्रेसेलासी  ने 2001 में विश्व हाफ मैराथन चैंपियनशिप और लगातार चार बार बर्लिन मैराथन सहित नौ प्रमुख मैराथन जीते हैं. साल 2008 में उन्होंने 35 वर्ष की आयु में 2:03.59 घंटे के विश्व रिकॉर्ड समय तके साथ बर्लिन मैराथन जीता था.

यह भी पढ़ें:  जसप्रीत बुमहाह की फिटनेस पर अभी भी सवाल, क्या सोच रहा है भारतीय टीम मैनेजमेंट?

हैले गेब्रसेलासी , जिन्हें प्यार से किंग हैले के नाम से जाना जाता है, ने कहा, "एक शहर को एक साथ दौड़ते हुए देखने से ज्यादा प्रेरणादायक और आनंददायक कुछ ही चीजें हैं. जब हम एक साथ दौड़ते हैं, हम एक साथ रहते हैं, हम एक साथ जीतते हैं." किंग हैले ने आगे कहा, "दौड़ना और कम्यूनिटी दो चीजें हैं, जो मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं.और वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन जैसा इवेंट उन्हें एक अनोखे तरीके से एक साथ लाती है. इस इवेंट को खास बनाने के लिए मेजबान शहर का उत्साह काफी अहम है. मैं सभी धावकों का उत्साहवर्धन करने जा रहा हूं क्योंकि हम दिल्ली के विभिन्न रंगों का जश्न मनाने जा रहे हैं. मिलते हैं स्टार्ट लाइन पर"

Advertisement

किंग हैले की अविश्वसनीय कैरियर उपलब्धियों में दुनिया के हर कोने से आश्चर्यजनक 27 विश्व रिकॉर्ड शामिल हैं, जो उन्हें यकीनन सर्वकालिक महान डिस्टेंस रनर बना देता है. वेदांता लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा, 'वेदांता परिवार 2022 के वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में प्रसिद्ध ओलिंपिक चैंपियन हैले गेब्रेसेलासी का स्वागत करते हुए रोमांचित है. स्कूल जाने के लिए हर तरफ से 10 किमी दौड़ने का उनका शुरुआती संघर्ष दृढ़ संकल्प और दृढ़ता का प्रतीक है. उनके आकर्षक ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, मुझे यकीन है कि उनकी भागीदारी हजारों और लोगों को ट्रैक पर आने और एक ऐसे उद्देश्य के लिए दौड़ने के लिए प्रेरित करेगी, जो जरूरतमंद 10 लाख लोगों को भोजन देने के हमारे लक्ष्य को साकार करने में मदद करेगा. मुझे यकीन है कि हम मिलकर इसे पूरा कर सकते हैं.'

प्रोकैम इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक सिंह ने कहा, हम अंतरराष्ट्रीय इवेंट एंबेसडर के रूप में हैले गेब्रेसेलासी  को पाकर रोमांचित हैं. धावकों को प्रेरित करने के लिए इस तरह के किंवदंती से बेहतर कौन हो सकता है. गेब्रेरसेलासी एक पथ प्रदर्शक हैं, जिन्होंने असंभव को संभव बनाया. परिवर्तन और आकांक्षा वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के केंद्र में हैं, जिसने दिल्ली और भारत में हजारों लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया है."

विश्व का प्रतिष्ठित वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन  एक विश्व एथलेटिक्स एलीट लेबल रोड रेस है. इसका आयोजन इस साल रविवार 16 अक्टूबर को होगागा. युगांडा के हाफ मैराथन विश्व रिकॉर्ड धारक जैकब किप्लिमो इवेंट के 17 वें संस्करण के लिए हिस्सेदारी की पुष्टि कर चुके धावकों में से सबसे बड़ा आकर्षण होंगे. वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2022 में फिजिकल और वर्चुअल दोनों तरह की रेस होंगी. फिजिकल रेस कैटेगरी में- हाफ मैराथन, ओपन 10K, ग्रेट दिल्ली रन (5 किमी), सीनियर सिटीजन रन (3 किमी), और चैंपियंस विद डिसेबिलिटी रन (3 किमी) हैं.

Advertisement

सभी फिजिकल कटेगरीज के लिए पंजीकरण vedanantadelhihalfmarathon.procam.in पर 4 अक्टूबर को रात 11:59 बजे तक या जब तक कि स्पाट्स भर नहीं जाते ( जो भी पहले हो) तक खुले रहेंगे. वर्चुअल रन के तहत दुनिया में कहीं से भी लोग स्पेशल वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन ऐप के माध्यम से इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं. वर्चुअल रन के लिए vedanantadelhihalfmarathon.procam.in पर पंजीकरण रात 11 अक्टूबर को 11:59 बजे तक खुला रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली के साथ खास चर्चा करते नज़र आए दिल्ली बॉय अशनीर ग्रोवर, देखिए Photos

“यहीं पर धोनी बेस्ट थे....” भारत की हार के बाद रवि शास्त्री ने उठाए सवाल 

Women's Asia Cup 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ एलान, जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

VIDEO: बाकी खबरों से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP नेता Durgesh Pathak के घर CBI की छापेमारी, विदेशी फंडिग मामले में हुआ एक्शन
Topics mentioned in this article